फरीदा जलाल ने हीरामंडी में सिगरेट और शराब के सीन से किया इंकार

Last Updated:March 19, 2025, 10:08 IST
पिछले साल संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ से वेब सीरीज डेब्यू किया. उनकी पॉपुलर सीरीज ‘हीरामंडी’ में बॉलीवुड की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस नजर आई थी. हाल ही में फरीदा जलाल ने इस सीरीज में काम करने के बारे में बात क…और पढ़ें
संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज हीरामंडी के लिए एक्ट्रेस के सामने खास मांग रखी थी.
हाइलाइट्स
फरीदा जलाल ने हीरामंडी में वापसी की.सिगरेट और शराब के सीन से असहज हुईं फरीदा जलाल.भंसाली ने सीन में बदलाव किए, फरीदा ने सराहा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 50 साल के लंबे करियर के दौरान राजेश खन्ना, महमूद जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया. उन्हें लीड रोल से ज्यादा सपोर्टिंग रोल से पहचान मिली. फरीदा जलाल ने पर्दे पर सलमान खान, शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की मां का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस ने पिछले साल आई संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी से पर्दे पर वापसी की. हाल ही में फरीदा जलाल ने बताया कि इस सीरीज के लिए संजय लीला भंसाली ने उनके सामने कुछ ऐसी डिमांड रखी थी जिसे सुनते ही उनकी डर से हालत खराब हो गई थी.
गलाटा इंडिया के साथ बात करते हुए फरीदा जलाल ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के बारे में बात की. वो कहती हैं, ‘संजय लीला भंसाली ने मुझसे कहा कि पहला शॉट यह है कि आप नवाबजादियों के एक ग्रुप के साथ बैठी हैं, एक शानदार पार्टी हो रही है. आपका बेटा अभी-अभी विदेश से वापस आया है और आपके एक हाथ में वाइन का ग्लास है और दूसरे हाथ में सिगरेट. मैं डर गई. मैं ठंडी पड़ गई.’
फरीदा जलाल ने सिगरेट पकड़ने से कर दिया था मनाफरीदा जलाल कहती हैं कि उन्हें तुरंत ही समझ में आ गया कि वो यह नहीं कर सकतीं क्योंकि इससे वह असहज महसूस कर रही थीं. वो कहती हैं कि उन्होंने संजय लीला भंसाली से कहा, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं किया है. मेरी जिंदगी में ऐसे मौके आए हैं जब इस तरह के रोल मुझे ऑफर किए गए, लेकिन मैंने हमेशा मना कर दिया. मुझे आरामदायक महसूस नहीं हुआ, इसलिए मैंने कहा, सर, मैं सिगरेट नहीं पकड़ूंगा. मैं नकली लगूंगा’.
फरीदा जलाल
डायरेक्टर ने सीन में किए बदलाव75 साल की एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो हाथ में सिगरेट और वाइन का ग्लास पकड़कर सीन नहीं करेंगी, लेकिन उनकी बात का सम्मान करते हुए मेकर ने बदलाव किए. सीन से सिगरेट और शराब हटाने के बाद ही फरीदा जलाल ने काम किया.
‘वो नहीं छोड़ता…’ , हार्दिक पांड्या को मिला नया प्यार तो नताशा हुई बेचैन? प्रेम-भरोसे पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
वो कहती हैं कि आखिरकार उन्होंने पर्दे पर जो देखा उससे वो बहुत खुश थी. उन्हें लगा कि अगर उनका किरदार शराब पी रहा होता और धूम्रपान कर रहा होता, तो वह हीरामंडी के अन्य किरदारों जैसा लगने लगता. उन्होंने कहा, ‘मुझे जो दिखा, वह बहुत पसंद आया. मुझे यकीन है कि उन्होंने भी ऐसा ही महसूस किया होगा. उन्होंने भी सोचा होगा कि ‘अच्छा हुआ, हम उस रास्ते पर नहीं गए’. मैं बहुत असहज हो जाती क्योंकि मैं ऐसे काम नहीं करती.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 10:08 IST
homeentertainment
एक्ट्रेस के सामने संजय लीला भंसाली ने रखी थी ऐसी डिमांड, डर से ठंडे हो गए हाथ