फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.

Last Updated:March 12, 2025, 05:01 IST
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने ‘तकदीर’ से सिने करियर की शुरुआत की थी. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक फरीदा जलाल 5 दशकों से ज्यादा काम रिया. सुपरस्टार राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, ऋषि कपूर, शाहरुख …और पढ़ें
एक्ट्रेस को हमेशा सपोर्टिगं रोल ही मिले.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की प्यारी ‘मां’ यानी फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के साथ तो अक्सर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ही काम किया है. इनमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ काम करने को याद किया और कहा कि वह हमेशा उनके प्रति बहुत मां जैसी रही हैं. उन्होंने कहा कि जब वह किंग खान के साथ काम करती थीं, तो उन्हें वास्तव में मां-बेटे का रिश्ता महसूस होता था, और चूंकि उनकी जिंदगी में मां नहीं थी, इसलिए वह हमेशा महसूस करती थीं कि उन्हें और ज्यादा प्यार देती थीं.
युजवेंद्र चहल-आरजे महवश के अफेयर का सामने आया सच! भरी सभा में किया KISS? भूले तलाक का दर्द?, चौंका देगी सच्चाई
कोशिश करती थीं कि मां जैसा प्यार दे सकूंगालट्टा प्लस के साथ बातचीत में, फरीदा जलाल ने खुलासा करते हुए शाहरुख खान के बारे में कहा, ‘मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. वह जीवन से भरपूर थे. मैंने किसी में भी उनके जैसी एनर्जी नहीं देखी. मैंने उनके साथ अपने सफर के हर पल को एंजॉय किया है. किंग खान के प्रति अपनी ममता स्नेह के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं, उनकी मां का किरदार निभाया है. मुझे वास्तव में शाहरुख के साथ मां-बेटे के रिश्ते की भावना महसूस होती है. मुझे वास्तव में ऐसा लगता है और चूंकि उनकी जिंदगी में मां नहीं थी, इसलिए मैं हमेशा महसूस करती थी कि मुझे उन्हें जितनी हो सके उतनी ‘ममता’ देनी चाहिए.’
उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ‘दिल आशना है’ के सेट पर शाहरुख खान से पहली बार मिलने का किस्सा भी शेयर किया, जो उनकी पहली साइन की गई फिल्मों में से एक थी. उन्होंने कहा कि वो बहुत शर्मीले थे और अपने आप में रहते थे. उन्होंने आगे कहा कि DDLJ की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख का एक अलग रूप देखा. इस ब्लॉकबस्टर के सेट पर, वह बिल्कुल एक अलग शाहरुख थे. सफलता भी आपको ऐसा बना देती है’ उन्होंने कहा.
बता दें कि शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान का 1990 में निधन हो गया था. पिछले साल, लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट पर, SRK ने कहा कि वह फिल्में बड़ी बनाते हैं ताकि उनके माता-पिता स्वर्ग से उन्हें देख सकें. अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी मां आसमान में एक सितारा बन गई हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
‘उनकी मां नहीं थी इसलिए…’, राजेश खन्ना की हीरोइन, 1995 में सुपरस्टार संग…