किसान भाई ध्यान दें : बिना देर किए इन उपजों की करें बुवाई, मॉनसून में लहलहा उठेगी फसल

पाली. मॉनसून हरियाली और खुशहाली लाता है. किसान भाई खेती किसानी के लिए तैयार हैं. कृषि विभाग भी उन्हें मौसम के मुताबिक सलाह दे रहा है कि वो किस उपज की खेती करें, उसमें कितना मुनाफा होगा. विभाग ने हर उपज का रकबा भी तय कर दिया है. किसान भाई अगर सलाह मानकर खेती करेंगे तो अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.
मॉनसून के सक्रिय होते ही किसान फसल की बुआई के लिए खेत में पहुंच चुके हैं. इस बार कृषि विभाग ने पाली जिले में 3 लाख 97 हजार 50 हेक्टेयर में खरीफ फसल बुवाई का लक्ष्य रखा है. किसानों को उम्मीद है इस बार बरसात अच्छी होने से अच्छी पैदावार होगी. कृषि विभाग ने सबसे ज्यादा 50 हजार हेक्टेयर में ज्वार, 55 हजार हेक्टेयर में तिल, 15 हजार हेक्टेयर में अरंडी, 16 हजार हेक्टेयर में ग्वार की बुवाई का लक्ष्य रखा है. जो किसान बुआई की सोच रहे हैं वो खरीफ की बुआई कर सकते हैं. इससे उन्हें अच्छा खासा लाभ मिल सकता है.
इन फसलों की करें बुआईपाली में किसान पहले से सक्रिय हैं. यहां प्रमुख रूप से अनाज में ज्वार, बाजरा, मक्का, दलहन में मूंग, मोठ, उड़द, तिलहन में तिल, मूंगफली, अरण्डी, वाणिज्य फसलों में कपास, ग्वार की बुवाई की जाती है. किसान जीजान के साथ जुटे हुए हैं.
इस साल का लक्ष्यकृषि विभाग ने इस साल हर उपज का जो लक्ष्य तय किया है उसमें मोठ 500 हेक्टेयर, उड़द 800 हेक्टेयर, मूंगफली 500 हेक्टेयर,तिल 55 हजार हेक्टेयर,अरण्डी 15 हजार हेक्टेयर,कपास 14 हजार हेक्टेयर,ग्वार 16 हजार हेक्टेयर, ज्वार 50 हजार हेक्टेयर, बाजरा 14 हजार हेक्टेयर, मक्का 10 हजार हेक्टेयर, मूंग 02 लाख हेक्टेयर है.
Tags: Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 15:13 IST