अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आ गया किसान… मौके पर ही हो गई मौत, घर पर मातम

गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव कोटली थाबलां में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में झोने की फसल खेतों से लेकर आ रहा ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब वह खेतों से घर की तरफ आ रहा था, तो अचानक मोड़ काटते हुए उसका ट्रैक्टर पलट गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा ग्रामीणों के लिए गहरा सदमा साबित हुआ.
मृतक किसान की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुईमृतक किसान की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है. मृतक का परिवार बेहद दुखी है, और उनका कहना है कि जगजीत सिंह बहुत मेहनती और ईमानदार इंसान था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के ताये के बेटे रविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई हमेशा कठिन परिश्रम करने वाला था और परिवार के लिए हर समय तत्पर रहता था. अब इस दुखद घटना के बाद उसके परिवार में भारी शोक का माहौल है.
मृतक के परिवार में शोक की लहर, पूरा गांव सोग में डूबामृतक के गांव में इस हादसे के बाद गहरी शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार के सदस्य और रिश्तेदार इस कठिन घड़ी में एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं. मृतक की पत्नी और बच्चे सदमे में हैं, और घर में हर तरफ मातम का माहौल है. गाँव के लोग उनकी मदद के लिए एकजुट हो गए हैं, लेकिन इस दुख की घड़ी में कोई भी शब्द या मदद इस परिवार का ग़म कम नहीं कर सकता.
गांव में सहायता के लिए उठी आवाज़इस घटना के बाद गांव के लोगों ने मदद की आवाज़ उठाई है. कुछ समाजसेवी संगठनों और स्थानीय प्रशासन से भी इस परिवार को सहायता देने के लिए संपर्क किया गया है. ग्रामीणों ने यह भी सुझाव दिया है कि सरकार और प्रशासन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दे, ताकि वे इस कठिन समय में अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें.
Tags: Local18, Punjab, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 13:24 IST