jaipur | प्रधानमंत्री करेंगे खातीपुरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन !
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 01:08:06 pm
खातीपुरा स्टेशन का तकनीकी काम भी पूरा, पांच स्टेशनों के री डवलपमेंट काम भी शुरू

file
देवेंद्र सिंह राठौड़ जयपुर. गांधीनगर समेत पांच स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याें की रखेंगे नींव जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौर में आमजन को रेलवे की कई सौगात दे सकते हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। क्योंकि उत्तर-पश्चिम रेलवे से हाल ही संपन्न हुई परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी गई थी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पता चला कि, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-पश्चिम रेलवे के पहले सैटेलाइट स्टेशन जयपुर के खातीपुरा स्टेशन का उद्घाटन भी कर सकते हैं। क्योंकि तकनीकी कार्य भी शुक्रवार को पूरा किया जा चुका है और स्टेशन को चालू कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर स्टेशनों के री-डवलपमेंट कार्य की नींव भी रखेंगे। इनका काम भी शुरू हो चुका है। विद्युतीकरण, दोहरीकरण का भी उद्घाटन कर सकते हैं। ये काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। साथ ही वंदेभारत ट्रेन की भी सौगात दे सकते हैं। इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जोनल रेलवे में हाल ही में पूरे हुए रेलवे प्रोजेक्ट व शुरू होने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी गई थी, जो उपलब्ध करा दी गई है। संभवत: ये कार्यक्रम वर्चुअल ही होगा। इसको लेकर तैयारी चल रही है। हालांकि वे इस कार्यक्रम के बारे मेे खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं।