Rajasthan
Farmer Debt Relief Scheme Commission formed | कृषक ऋण राहत योजना आयोग गठित, विवादों का समझाइश से होगा निस्तारण

जयपुरPublished: Oct 06, 2023 06:03:38 pm
राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन किया है।
Rajasthan CM Ashok Gehlot
राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन किया है। प्राकृतिक और अन्य आपदाओं से हुए नुकसान के कारण समय पर ऋण न चुकाने वाले किसानों को राहत देने एवं उनकी जमीन को कुर्की से बचाने के लिए अगस्त में ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक-2023’ पारित करवाया गया था।