किसान को यूट्यूब से मिला आइडिया, पथरीली जमीन पर कर डाली फूलों की खेती, अब लाखों में कमाई

भरतपुर : भरतपुर के किसान अपनी आय और आमदनी को और अधिक बढ़ाने के लिए नए नए तौर तरिके अपना रहे हैं. जिससे इनकी आय में कुछ वृद्धि हो सके. वहीं अब भरतपुर के लंगोटपुरा गांव के रहने वाले किसान हरिमोहन किसान ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए सफेद गेंदे की खेती की है. हरिमोहन ने अपने 10 बीघा खेत में यह सफेद गेंदे की खेती की है. जो कि उसके लिए रोजगार का एक अच्छा साधन बन गया है. जिससे अब उसकी लाखों रुपए की आमदनी हर महीने हो रही है.एवं रोजगार की तलाश में भी इधर उधर भी भटकना नहीं पड़ रहा है.
किसान हरिमोहन कुशवाह से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमने यह सफेद गंदे के फूल की खेती यूट्यूब पर वीडियो देखकर के करने की सोची. फिर इस के बाद हम ने धीरे-धीरे यूट्यूब पर वीडियो देख देख करके इस सफेद गंदे की खेती को करना स्टार्ट किया. किसान बताते है.की सफेद गेंदे की खेती की पैदावार के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है. न ही ज्यादा मजदूरों की जरूरत पड़ती है.
10 बीघा फसल को पांच से आठ मजदूर आराम से संभाल लेते हैं. अब गर्मियों के दिनों सफेद गेंदे की खेती एक रोजगार का अच्छा आयाम भी बना हुआ है.वह अपने इन 10 बीघा की फुल की खेती से लगभग 8 से 9 लाख रुपए का सालाना मुनाफा कमा रहे हैं.
काफी रहती है सफेद गेंदे के फूलों की डिमांडकिसान बताते है की वैसे तो वाइट मैरिगोल्ड के नाम से मशहूर सफ़ेद गेंदों के फूलों की मांग काफ़ी रहती है. लेकिन हमारे पास सुविधा ना होने की वजह से हम अपने आसपास के क्षेत्र एवं आसपास के शहरों में ही इन्हें सप्लाई करते हैं. जैसे भरतपुर, मथुरा, वृंदावन, आगरा, जयपुर, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में फूलों को सप्लाई किया जाता है. इन सफेद गेंदे के फूलो कोमालाओं एवं सजावटी वस्तुओं से लेकर शादी विवाहों में मालाओं के लिए शादियों में जयमाला के लिए एवं पूजा पाठ और मंदिरों की सजावट के लिए इन का काफ़ी ज्यादा क्रेज बढ़ने से फूलों की ज्यादा डिमांड हो जाती है.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 19:45 IST