बीकानेर में 50 डिग्री वाले इलाके में किसान ने उगा दिया बादाम का पेड़, हर कोई हैरान, जानें कैसे किया

Last Updated:February 27, 2025, 12:40 IST
Agriculture Tips: कहते हैं किसी चीज कर दिखाने या पाने की जिद हो तो, क्या नहीं किया जा सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बीकानेर के किसान ने, उसने 50 डिग्री वाले इलाके में भी पहाड़ों पर उगने वाले बादाम को उगाकर लोगो…और पढ़ेंX
किसान ने उगाया बादाम का पेड़
हाइलाइट्स
बीकानेर के किसान ने 50 डिग्री में उगाया बादाम का पेड़.किसान प्रभुराम ने दो साल पहले लगाया था बादाम का पेड़.देशी खाद और बूंद-बूंद सिंचाई से उगाए बादाम.
बीकानेर. आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 50 डिग्री वाले इलाके में भी बादाम उगा दिया है. रेतीले धोरों वाले इलाके में किसान ने कमाल कर दिखाया है. उसने अपनी बंजर पड़ी जमीन की पूरी तरह से काया ही बदल दी है. दरअसल बीकानेर के इस किसान ने पहाड़ी इलाके में उगने वाले बादाम को इस इलाके में उगाकर साबित कर दिया है, कि अगर मेहनत की जाए तो रेतीले धोरों की मिट्टी में भी बादाम उगाया जा सकता है. यह किसान अपनी जमीन पर बादाम के अलावा आम, सेब, अंजीर आदि की खेती कर रहा है. तो चलिए इस किसान से ही जान लेते हैं कि बादाम की खेती की शुरुआत उन्होंने कैसे की, कहां से उसे बादाम की खेती का आइडिया आया.
दो साल पहले लगाया था पेड़किसान प्रभुराम ने बताया कि बादाम का पेड़ लगाकर पहली बार प्रयोग किया था, जो पूरी तरह सफल हुआ. पहले यह जमीन पूरी तरह से बंजर थी, लेकिन धीरे-धीरे मेहनत की और अब इस जमीन पर सभी तरह के फल और सब्जी उगने लगी हैं. इस बादाम के पेड़ को करीब दो साल पहले लगाना शुरू किया और आज इन पेड़ों पर अच्छी तरह से बादाम आने शुरू हो गए हैं. वे बताते हैं कि सबसे पहले यहां मिट्टी की गुणवत्ता की जांच कराई, तो यह मिट्टी अच्छी पाई गई और पानी भी मीठा निकला, तो यहां बादाम उगाना शुरू किया. अब बादाम का पेड़ 15 से 20 फुट तक पहुंच चुका है. ऐसे में इस पेड़ पर बहुत सारे बादाम उगने लग गए है.
देशी तरीके से खाद बनाकर किया उसका उपयोगवे आगे बताते हैं कि बादाम उगाने के लिए उन्होंने देशी तरीके की खाद का उपयोग किया, जिससे इस मिट्टी में बादाम उग सकें. उन्होंने गाय के गोबर की खाद का ज्यादा और बूंद-बूंद सिंचाई का सबसे अधिक उपयोग किया, और आज इस पेड़ पर सैकड़ों की संख्या में बादाम उग चुके हैं. वे बताते हैं कि बीकानेर सहित कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिससे यहां पहाड़ी इलाकों में उगने वाली चीजें नहीं उग पातीं, लेकिन ऐसे किसान ने यहां बादाम उगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 12:40 IST
homeagriculture
बीकानेर में 50 डिग्री वाले इलाके में किसान ने उगा दिया बादाम का पेड़, हैरान लोग