Rajasthan

Farmer land auctioned by Bank in Dausa amid rajasthan ashok gehlot government claims of loan waiver rjsr

दौसा. किसानों की कर्ज माफी (Farmer loan waiver) से लेकर उनके विकास के लिए हर पार्टी बड़े-बड़े वादे करती है. उन वादों को पूरा करने के लिये हर भाषणों में उनका जिक्र किया जाता है. लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ अलग है. राजस्थान (Rajasthan) में भी किसानों की कर्ज माफी के दावों के बीच कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक किसान की जमीन को नीलाम (Land auctioned) कर दिया गया. मामला राजस्थान के दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा का है. वहां कर्ज में डूबे एक किसान की जमीन को पहले कुर्क किया गया और फिर मंगलवार को उसे नीलाम कर दिया गया. किसान रोता-बिलखता रह गया. जमीन नीलाम होने के बाद किसान का परिवार सदमे में है.

जानकारी के अनुसार दौसा जिले की जामुन की ढाणी निवासी कजोड़ मीणा ने रामगढ़ पचवारा के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से केसीसी का लोन लिया था. वर्ष 2017 के बाद किसान ने 7 लाख रुपये से अधिक का ऋण नहीं चुका पाया. उसके बाद केसीसी लोन लेने वाले किसान कजोड़ मीणा की मौत भी हो गई. इसके बाद बैंक ने मृतक किसान के पुत्र राजूलाल और पप्पूलाल को पैसे जमा कराने के लिए कई बार नोटिस दिए. लेकिन किसान परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह केसीसी लोन जमा नहीं करा पाया. वहीं वह सरकार द्वारा किए गए ऋण माफी के वादे से उम्मीद बांधे रहा.

46 लाख 51 हजार रुपये में नीलाम हुई 15 बीघा 2 बिस्वा जमीन
अंत में रामगढ़ पचवारा एसडीएम कार्यालय की ओर से जमीन कुर्की के आदेश जारी कर दिये गए. लेकिन किसान परिवार के पास जमा कराने के रुपये नहीं थे. ऐसे में जमीन कुर्क होने के बाद मंगलवार को किसान की जमीन नीलाम कर दी गई. किसान कजोड़ मीणा की करीब 15 बीघा 2 बिस्वा जमीन को 46 लाख 51 हजार रुपये में नीलाम किया गया. किसान की जमीन की नीलामी प्रक्रिया तहसील कार्यालय में पूरी हुई.

परिवार को आखिर कैसे पालें?
यह जमीन मंडावरी निवासी किरण शर्मा ने नीलामी के तहत छुड़वाई. एक किसान जो अपनी जमीन को मां से भी बड़ा मानता है उसकी जमीन जब नीलाम हुई तो इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस पर क्या बीती होगी. किसान परिवार का रो रोकर बुरा हाल था. किसान परिवार के सदस्यों का कहना था कि वे अब जाएं तो कहां जाएं. परिवार को आखिर कैसे पालें? ऐसे में किसान परिवार के सदस्य आत्महत्या के मजबूर होने की बात तक कहने लग गये.

अधिकारियों ने कहा सेटलमेंट के लिए भी प्रयास किए गए थे
दूसरी तरफ बैंक अधिकारियों और रामगढ़ पचवारा एसडीएम का कहना है कि किसान ने केसीसी लोन जमा नहीं कराया था. इसके लिए बार-बार किसान परिवार से संपर्क भी किया गया था. सेटलमेंट के लिए भी प्रयास किए गए थे लेकिन किसान लोन नहीं चुका पाया. उसके बाद मंगलवार को जमीन की नीलामी की गई है.

आपके शहर से (दौसा)

  • Rajasthan में नीलाम हुई किसान की जमीन, धरे रह गए कर्ज माफी के सरकारी दावे, लग गई बोली

    Rajasthan में नीलाम हुई किसान की जमीन, धरे रह गए कर्ज माफी के सरकारी दावे, लग गई बोली

  • OMG: पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की बालिका, डूबने से हुई मौत, सकते में आये परिजन

    OMG: पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की बालिका, डूबने से हुई मौत, सकते में आये परिजन

  • जयपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चोरों ने लगाई सेंध, आती तो पलट जाती ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा

    जयपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चोरों ने लगाई सेंध, आती तो पलट जाती ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा

  • हेलिकॉप्टर में बैठकर एकसाथ विदा हुई 2 दुल्हनें, अनोखी शादी देखने के लिए उमड़ा हुजूम

    हेलिकॉप्टर में बैठकर एकसाथ विदा हुई 2 दुल्हनें, अनोखी शादी देखने के लिए उमड़ा हुजूम

  • पशु तस्करी के लिए 'सेफ-जोन' बना झारखंड, जामताड़ा से खरीदकर बांग्लादेश तक कर दी जाती है सप्लाई

    पशु तस्करी के लिए ‘सेफ-जोन’ बना झारखंड, जामताड़ा से खरीदकर बांग्लादेश तक कर दी जाती है सप्लाई

  • Rajasthan: वैक्सीन लगाने घर आई टीम के पीछे लट्ठ लेकर भागी बुजुर्ग महिला, जान बचाकर भागे हेल्थकर्मी

    Rajasthan: वैक्सीन लगाने घर आई टीम के पीछे लट्ठ लेकर भागी बुजुर्ग महिला, जान बचाकर भागे हेल्थकर्मी

  • ट्यूशन टीचर स्टूडेंट के घर से समेट ले गया 15 लाख की ज्वेलरी, बैंक में गिरवी रखकर उठा लिया लोन

    ट्यूशन टीचर स्टूडेंट के घर से समेट ले गया 15 लाख की ज्वेलरी, बैंक में गिरवी रखकर उठा लिया लोन

  • पिता से रोजाना दिन में दो बार बात किया करते थे शहीद राजेंद्र मीणा, आज होगा अंतिम संस्कार

    पिता से रोजाना दिन में दो बार बात किया करते थे शहीद राजेंद्र मीणा, आज होगा अंतिम संस्कार

  • Manipur Terrorist Attack: दौसा का लाल राजेन्द्र प्रसाद मीणा उग्रवादी हमले में शहीद, पूरे इलाके में शोक की लहर

    Manipur Terrorist Attack: दौसा का लाल राजेन्द्र प्रसाद मीणा उग्रवादी हमले में शहीद, पूरे इलाके में शोक की लहर

  • Rajasthan Politics: पायलट के कार्यक्रमों में नहीं आए गहलोत सरकार के 2 मंत्री, सचिन बोले- अपने-पराए की...

    Rajasthan Politics: पायलट के कार्यक्रमों में नहीं आए गहलोत सरकार के 2 मंत्री, सचिन बोले- अपने-पराए की…

  • RAS Pre Exam: मेल गार्ड ने निकाली लड़कियों की नथुनी-बाली, काटे कपड़े, लोगों ने कहा- ये शर्मनाक है!

    RAS Pre Exam: मेल गार्ड ने निकाली लड़कियों की नथुनी-बाली, काटे कपड़े, लोगों ने कहा- ये शर्मनाक है!

Tags: Dausa news, Loan waiver, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj