‘अब सूली पर भी चढ़ा तो डर नहीं’, भरी महापंचायत में फूट-फूट कर रोए किसान नेता रवि आजाद, खाप पंचायत ने दी क्लीन चिट

Last Updated:December 16, 2025, 07:39 IST
भिवानी में किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज केस का मामला गरमाया. पीड़ित पक्ष के बिना व पुलिस जांच पूरी होने से पहले पंचायत ने रवि आजाद को दी क्लीन चीट.
भिवानी के बहल थाने में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ एससी-एसटी और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था.
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज केस को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. पीड़ित पक्ष के विरोध के बावजूद सोमवार को किसान नेता रवि आजाद की मांग पर महापंचायत हुई और इस महापंचायत ने पुलिस जांच पूरी होने से पहले ही रवि आजाद को क्लीन चिट भी दे दी. इससे अब पंचायत व पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो सकते हैं.
दरअसल, बीते 12 दिसंबर को भिवानी के बहल थाने में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ एससी-एसटी और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. इसको लेकर रवि आजाद ने आज गोपालवास गांव में कन्नी चबूतरे पर सतगामा खाप की पंचायत बुलाई. शनिवार को इससे पहले, पीड़ित पक्ष ने एसडीएम और एसएचओ से मिलकर पंचायत ना होने देने की मांग की थी.
उधर, महापंचायत में सतगामा खाप प्रधान एवं पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, किसान नेता गुरनाम चढूनी सहित सैंकड़ों लोग पहुँचे. बताया जाता है कि इस पंचायत में एक महिला के साध झगड़ा भी हुआ और आयोजकों ने इसे पंचायत को खराब करने का षड़यंत्र बताया.
खाप प्रधान सोमबीर सांगवान और किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि लोगों के कहने और पुलिस से बात करने के बाद पंचायत ने रवि आजाद को निर्दोष माना है. उन्होंने कहा कि पंचायत ने दो कमेटी बनाई हैं. ये कमेटी जल्द भिवानी एसपी से मिलकर अपनी माँग और फैसला बताएगी. साथ ही लड़की पक्ष के परिवार से भी ये कमेटी मिलेगी और उनका पक्ष जानेगी. साथ ही जिस महिला ने पंचायत में झगड़ा किया, उसके खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दी जाएगी. चढूनी ने कहा कि पुलिस और सरकार ने रवि आजाद को परेशान किया तो पूरा समाज उसके साथ खड़ा होगा.
उधर, महापंचायत में पंहुचे रवि आजाद अपने संबोधन के दौरान फूट फूट कर रोने लगे और न्याय मांगा. पंचायत के फैसले के बाद रवि आजाद ने अपने उपर दर्ज केस को झूठा और राजनीतिक बताते हुए कहा कि मुझे पहले पंचायत में खुद को निर्दोष साबित करना था. पंचायत ने मुझे क्लीन चिट दे दी. अब सरकार या पुलिस सूली पर भी चढ़ा तो तो डर नहीं. रवि ने कहा कि अभी मेरे पास कोई नोटिस नहीं आया है, एसएचओ का फोन आया था तो गाड़ी की लॉकेशन दे दी थी.
क्या है मामला
गौरतलब है कि एक नाबालिग लड़की ने रवि आजाद पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि हाल ही में उन्होंने लड़की को अपनी गाड़ी में जबरन बिठाया और फिर छेड़छाड़ की थी. इस मामले में जातीय रंग भी देखने को मिल रहा है और समाज के दो समुदाय भी आमने सामने नजर आ रहे हैं.
About the AuthorVinod Kumar Katwal
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें
Location :
Bhiwani,Bhiwani,Haryana
First Published :
December 16, 2025, 07:39 IST
homeharyana
‘अब सूली पर भी चढ़ा तो…’, महापंचायत में फूट-फूट कर रोए किसान नेता रवि आजाद



