Rajasthan
किसान ने इस फल के लगाए 170 पेड़, अब पैसों की हो रही बारिश!
झींझण गांव के किसान मोहर सिंह का कहना है कि जब तक वह वार्ड पंच नहीं बने थे, उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी नहीं थी. लेकिन जब उन्होंने वार्ड पंच का चुनाव जीता और ग्राम पंचायत की बैठकों में हिस्सा लेने लगे, तब कृषि विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बाग-बगीचा लगाने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.