Farmers angry not get full compensation mount abu rail line project

Last Updated:April 09, 2025, 15:47 IST
जिले के आबूरोड उपखंड के सांतपुर गांव निवासी किसान गणेश आचार्य ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की विभिन्न क्षेत्रों में काफी ऐसी जमीनों को छोड़ दिया है, जो काश्तकारों के लिए कोई काम की न…और पढ़ेंX
आबूरोड तारंगा हिल रेल लाइन प्रोजेक्ट कार्यालय
हाइलाइट्स
किसानों को भूमि का पूरा मुआवजा नहीं मिला.किसानों ने भूमि मुआवजा दिलाने की मांग की.रेल लाइन प्रोजेक्ट में 116.65 किमी नई लाइन बनेगी.
सिरोही:- राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के रेलवे स्टेशन आबूरोड और गुजरात के शक्तिपीठ अम्बाजी और जैन तीर्थ स्थल तारंगा हिल को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए शुरू किए गए रेलवे का नई रेल लाइन जोर-शोर से चल रहा है. वहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों ने पिछले दिनों भूमि अवाप्ति अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है.
किसानों का कहना है कि उनकी भूमि का उन्हें पूरा मुआवजा नहीं मिल रहा है. रेल लाइन में भूमि गवाने वाले किसान इस मामले में प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से परेशान हैं.
किसान खुद को ठगा हुआ कर रहे महसूसजिले के आबूरोड उपखंड के सांतपुर गांव निवासी किसान गणेश आचार्य ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की विभिन्न क्षेत्रों में काफी ऐसी जमीनों को छोड़ दिया है, जो काश्तकारों के लिए कोई काम की नहीं रह गई है. रेलवे के नियमानुसार, रेलवे लाइन के दोनों ओर 30 मीटर की परिधि में जमीन मालिक न तो कोई निर्माण करवा सकता है और न ही वहां किसी प्रकार की कोई व्यावसायिक गतिविधि कर सकते है. इस वजह से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
बची हुई भूमि में भी नहीं कर सकते कामकिसान ललिता देवी ने बताया कि उनके खेत के बीच से लाईन गुजर रही है. उनका एक हिस्सा छोड़ दिया गया है. अब ये जमीन उनके किसी काम की नहीं रह गई है. काश्तकारों ने भूमि अवाप्ति अधिकारी आबूरोड उपखण्ड अधिकारी से उनकी जमीन का पूरा मुआवजा दिलवाने की मांग उठाई है.
ये है तारंगा हिल रेल लाइन प्रोजेक्टइस प्रोजेक्ट में नई रेल लाइन की कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी. जिस पर करीब 2798.16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से काम होगा. इसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन होंगे. 13 टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज, 54 रोड अण्डर ब्रिज बनेंगे. परियोजना के तहत राजस्थान में सिरोही व गुजरात के मेहसाणा, साबरकाठा व बनासकाठा जिला कवर होंगे. जिले के आबूरोड ब्लॉक के कुई, चंद्रावती, सियावा आदि क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन समतलीकरण, पेड़ों की कटाई व मिट्टी परीक्षण आदि काम चल रहे हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 15:47 IST
homerajasthan
माउंट आबूरोड रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर किसानों में नाराजगी, मुआवजे की मांग