Rajasthan
चाइनीस तरबूज की खेती से किसान हो रहें मालामाल, लाखों की हो रही कमाई! #local18 – हिंदी

April 28, 2024, 17:00 IST Rajasthan
किसान शिव कैलाश ने बताया है पहले मैं केला खरबूजा आदि की खेती करता था उसके बाद मैंने सोचा क्यों ना तरबूज की खेती की जाए तो हमने तीन बीघे में तरबूज की खेती की शुरुआत की जिसमें हमें अच्छा मुनाफा देखने को मिला आज करीब 6 बीघे में मल्च विधि से सरस्वती चाइनीस तरबूज की खेती कर रहे हैं.