खेतों में डीजे बजाकर किसान कर रहे मूंग की ऐसी कटाई, वायरल हुआ वीडियो
पाली: धरती का सीना चीरकर उसमें से अन्न उगाने वाले किसान जब अपनी फसल बोते हैं और जब वह खेतों में लहलाती है तो उस किसान के चेहरे की खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते. इस वक्त पाली में भी किसानों में मूंग की खेती को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है. मूंग की फसल के लिए मौसम अनुकूल रहने के कारण मूंग की फसल लहला रही है. पाली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से महिलाएं मूंग कटाई के दौरान खुश नजर आ रही हैं और डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो पाली का बताया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि बकायदा डीजे मंगवाकर मूंग की फसल की कटाई के साथ किसान अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. किसानों को इस बार अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.
कम लागत में तैयार होती है बेहतर फसलदलहनी फसलों में मूंग की खेती से किसानों को अच्छा लाभ मिल जाता है. मूंग की फसल तैयार करने में एक तो बहुत कम लागत आती है. दूसरी ओर खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है. क्षेत्र में ज्यादातर किसान गेहूं की फसल काटने के बाद खेतों को बंजर न छोड़कर मूंग की बुआई कर समय का उपयोग करते हुए मुनाफा कमा लेते हैं. मूंग की फसल करीब 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. इसे तैयार होने में काफी कम लागत आती है.
मूंग की फसल के जान लें फायदेकृषि विशेषज्ञों की मानें तो एक बीघा खेत में करीब एक किलो बीज डालना पड़ता है. फसल तैयार होने तक सिर्फ एक बार सिंचाई करने की आवश्यकता रहती है. इसमें भी इस बार जब पाली के अंदर मानसून जमकर बरसा है उससे मूंग की अच्छी पैदावार हुई है जिससे किसान खुश हैं. मूंग के पौधे खेत को मजबूत करते हैं. जिससे खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है. मूंग की फसल के बाद इसी खेत में खरीफ की फसल की बुआई की जाती है. जमीन की मिट्टी मुलायम रहती है. जैविक खेती से फसल का उत्पादन बढ़ता है.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 21:34 IST