National

किसानों के दिल्ली कूच की तैयारी, नोएडा बॉर्डर पर लग सकता है जाम, निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवायजरी

नई दिल्ली. नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. इसके कारण नोएडा- दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही है. किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा किसान पिछले 10 साल से नहीं बढ़े सर्किल रेट को भी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. मगर प्रशासन ने उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया है.

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने किसानों की इन मांगों को देखते हुए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. उक्त कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जायेगी. जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में जरूरी ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि गौतमबुद्धनगर से दिल्ली आने एवं जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने हेतु कृपया मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं. इसके साथ ही-

1- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेगा.2- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा.3- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.4- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

रूस-ईरान बरसाते रहे बम, असद के पैरों तले खिसक गई जमीन, अलेप्पो हाथ से गया

5- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.6- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.7- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगा.8- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.

Tags: Farmers Agitation, Farmers Delhi March, Noida Authority

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 23:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj