Farmers are upset due to the indifference of monsoon, today many districts including Jaipur are waiting for heavy monsoon rains
जयपुर. सात दिनों से थमा बारिश का दौरा सावन के पहले दिन फिर से शुरू हुआ. हालांकि बीते 24 घंटों में राजस्थान में कुछ स्थानों पर ही बारिश हुई है. चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले भारी वर्षा दर्ज की गई है.मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) और निवाई (टोंक) में 71 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा (जोधपुर) में 56 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में भी कुछ देर के लिए तिरछी बारिश हुई. बारिश से हो रही गर्मी से जयपुर वासियों को राहत मिली.
कहां कितना तापमानप्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चूरू में 42.4 डिग्री, बीकानेर में 42 डिग्री, जैसलमेर में 41 डिग्री, पिलानी में 40.5 डिग्री, बाड़मेर में 39.6 डिग्री, अजमेर में 34.8 डिग्री और कोटा 35.7 में डिग्री डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा जयपुर में दिन का तापमान 36.2 डिग्री रहा.
किसानों को बारिश का इंतजारपिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान अब भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में फसल को नुकसान हो रहा है. इससे किसान परेशान है. किसानों के अनुसार अगर कुछ दिनों में भारी बारिश नहीं हुई तो खेत में लहरा रही फसल खत्म हो जाएगी.
बारिश की कमी के कारण अधिकांश किसान ट्यूबवेल और नहर के पानी से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं. जयपुर ग्रामीण और शेखावाटी सहित राजस्थान के अधिकांश भाग में किसानों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है.
आज भी होगी बारिशकम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफलाइन जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही है. इसके असर से मंगलवार को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
Bihar Weather: सावन शुरू होते ही मॉनसून में सुधार, आज इन जिलों में है बारिश का आसार
वहीं 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने हो सकती है। बीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और आगामी चार-पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 10:06 IST