Ancient heritage will be discovered at 31 sites in 15 states | 15 राज्यों के 31 स्थलों पर होगी प्राचीन धरोहरों की खोज
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 01:35:26 am
खुलेंगी नई परतें : पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग अब तक के सबसे बड़े अभियान की तैयारी में, कच्छ की खाड़ी के साथ एमपी और महाराष्ट्र के 3-3 स्थल शामिल।
15 राज्यों के 31 स्थलों पर होगी प्राचीन धरोहरों की खोज
नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India) देश में प्राचीन धरोहरों की अब तक की सबसे बड़ी खोज शुरू करेगा। इस अभियान में 15 राज्यों के 31 स्थानों पर उत्खनन किया जाएगा। विभाग ने इन 31 स्थानों की सूची जारी की है। इनमें गुजरात में कच्छ की खाड़ी (Gulf of Kutch) और अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में गोमती नदी के इलाके के अलावा मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के तीन-तीन स्थान शामिल हैं।
पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग कुछ साल से लगातार इस प्रयास में जुटा है कि देश की प्राचीन धरोहरों को सामने लाया जाए। वह अब तक सामने आ चुके अवशेषों के साथ नई सभ्यताओं का भी पता लगाना चाहता है। वह उत्तर प्रदेश के सिनौली में 3500 से 4000 साल पुरानी सभ्यता के साथ हरियाणा के राखीगढ़ी (Rakhigarhi) में हजारों साल पुराने अवशेषों को दुनिया के सामने ला चुका है। बागपत के तिलवारा सकिन गांव में मौर्य काल के सिक्के मिले हैं। वहां कई मिट्टी के बर्तन भी खुदाई में सामने आए, जो मौर्य और शिंगू साम्राज्य के समय के बताए गए हैं। पांडव कालीन बागपत में व्यापक खोज की जाएगी।