किसान अपने खेतों में लगा सकते हैं फलदार पौधे, 50 फीसदी तक अनुदान दे रही सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Last Updated:May 19, 2025, 10:54 IST
Rajasthan Agriculture Scheme: उद्यान विभाग की ओर से किसानों को बगीचा लगाने पर अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत किसान फलदार पौधे लगाकर बागीचा तैयार कर सकते हैं और अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए किसानों…और पढ़ें
फलदार पौधों का बगीचा
हाइलाइट्स
किसानों को फलदार पौधे लगाने पर 50% अनुदान मिलेगा.राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें.लघु या सीमांत कृषकों को 25% अतिरिक्त अनुदान मिलेगा.
सिरोही. अगर आप भी एक किसान हैं और अपने खेत में फलदार पौधों का बगीचा विकसित करना चाहते हैं, तब उद्यान विभाग की ओर से चलाई जा रही इस सब्सिडी स्कीम के बारे में जान लें. उद्यान विभाग सिरोही के सहायक निदेशक हेमराज मीणा के अनुसार विभाग द्वारा किसानों को बगीचा लगाने पर अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना में किसान फलदार वृक्षों के बगीचे लगाकर अपनी आमदनी को और बढ़ा सकते हैं. इस योजना में बगीचा लगाने की लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है.
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान को कुछ दस्तावेज आवेदन के साथ लगाना जरूरी है. इसमें लघु या सीमांत प्रमाण पत्र, ट्रेस नक्शा, जमाबंदी (कम से कम भूमि 0.4 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर) होना जरूरी है. इस योजना में अधिक मूल्य वाली और सामान्य अन्तराल वाली फसलों पर 50 प्रतिशत यानी ज्यादा से ज्यादा 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा. वहीं लघु या सीमांत कृषकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. सघन बागवानी फल के उद्यान के लिए 40 प्रतिशत अनुदान यानी ज्यादा से ज्यादा 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा. अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. नये फल बगीचे स्थापना आवेदन-पत्र के साथ ड्रिप संयत्र स्थापना के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा. चयनित कृषक के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: चालक की अनोखी देशभक्ति! ट्रक पर तिरंगा लगाकर दे रहे देशभक्ति का संदेश, जानें कौन हैं भोम सिंह पंवार
किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में जिलेवार अनुसंशित पौधों पर ही अनुदान देय है. हर जिले के लिए अलग-अलग फलदार पौधे अनुसंशित हैं. अनुदान के लिए कम से कम क्षेत्रफल 0.4 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर निर्धारित है. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि सेवा केंद्र या उद्यान विभाग सिरोही कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
homeagriculture
आप भी कर सकते हैं फलों की बागवानी, सरकार दे रही अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ



