राजश्री प्रोडक्शन से जुड़ा 1 और होनहार, निर्देशन में रखा कदम, 1989 में पापा की डेब्यू मूवी ने बनाया था रिकॉर्ड

मुंबई. बॉलीवुड में कई फिल्मी परिवारों ने अपनी पैठ बनाई हुई है. कुछ परिवार एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं तो कुछ ने पर्दे के पीछे यानी प्रोडक्शन और डायरेक्शन की जिम्मेदारी उठा रखी है. बॉलीवुड का एक ऐसा ही प्रोडक्शन हाउस है राजश्री प्रोडक्शन. साल 1946 में ताराचंद बड़जात्या ने इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी और तब ही से यह हिंदी सिनेमा जगत को नई फिल्में देने का काम कर रहा है. यह प्रोडक्शन हाउस मुख्यत: फैमिली ड्रामा प्रजेंट करने के लिए पहचाना जाती है. इस प्रोडक्शन हाउस की सभी फिल्में साफ सुथरी और परिवार संग देखने वाली होती हैं. अब इस प्रोडक्शन हाउस का एक और होनहार निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहा है.
ताराचंद बड़जात्या ने जिन सिद्धांतों के साथ राजश्री प्रोडक्शन को स्थापित किया था, उसे उनके बेटे सूरज बड़जात्या बखूबी निभा रहे हैं. बीते कई सालों से सूरज फिल्मी दुनिया में अपना योगदान दे रहे हैं. अब इस परिवार की तीसरी पीढ़ी ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है. हम बात कर रहे हैं सूरज बड़जात्या के बेटे अवनिश बड़जात्या की. अवनिश ने पिता की ही तरह निर्देशन में कदम रखा है और फिल्म ‘दोनों’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
पापा से सीखी हैं बारीकियां
सूरज बड़जात्या की फिल्में दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखती हैं. साथ ही उनकी फिल्मों में फैमिली वैल्यूज को तवज्जो दी जाती है. यही वजह है कि उनकी फिल्मों का टेस्ट कुछ अलग होता है. अवनिश ने भी पापा से ही फिल्म बनाने की बारीकियां सीखी हैं. उनकी पहली फिल्म ‘दोनों’ एक लव ड्रामा है, जिसमें सनी देओल के बेटे राजवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमो ढिल्लों हैं. एक्टर्स और डायरेक्टर दोनों की यह डेब्यू मूवी है. हाल ही एक इंटरव्यू में अवनिश ने बताया था, ‘मैंने बचपन से पारिवारिक मूल्यों को देखा है और समझा है. फिल्म बनाने से पहले पापा ने यही सलाह दी थी कि डायरेक्टर का विजन क्लियर होना चाहिए कि वह क्या परोसना चाहता है. मैं यंग जनरेशन को कनेक्ट करते हुए फिल्म बनाना चाहता था.’

Maine Pyar Kiya
बता दें कि सूरज बड़जात्या ने डायरेक्टर के तौर पर साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था. सलमान खान और भाग्यश्री की मुख्य भूमिका वाली यह रोमांटिक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म 80 के दशक में 28 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉड बनाया था. फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये था.
.
Tags: Entertainment Special, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 08:21 IST