राजस्थान में किसानों को मिलेंगे 30000 रुपये हर साल! जानें क्या है यह योजना और कौन होंगे इसके पात्र

Last Updated:April 08, 2025, 10:20 IST
Farmer Scheme: नागौरी नस्ल के बैलों की संख्या कम होती जा रही है. ऐसे में इनकी संख्या कम होने से बचाने के लिए प्रदेश में लघु एवं सीमांत कृषकों को बैलों से खेती करने पर हर साल प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस योजना में…और पढ़ें
नागौरी नस्ल के बैल
हाइलाइट्स
किसानों को हर साल 30,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगीयोजना में बैल जोड़ी से खेती करने वाले किसान पात्र होंगेआवेदन ई-मित्र या राज किसान साथी पोर्टल पर किया जा सकता है
नागौर: नागौरी नस्ल के बैलों की संख्या तेजी से घट रही है, जो चिंता का विषय है. वहीं दूसरी ओर बैल पालने वाले किसानों व पशुपालकों के लिए अच्छी खबर भी है. अब प्रदेश में लघु एवं सीमांत कृषकों को बैलों से खेती करने पर हर साल प्रोत्साहन राशि मिलेगी. जिससे बैलों की संख्या में सुधार होगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की घोषणा के अनुसार बैल जोड़ी से खेती करने वाले किसानों को अब प्रोत्साहन राशि के रूप में 30 हजार रुपए हर साल दिए जाएंगे. इस योजना में वही किसान पात्र होंगे, जिनके पास एक जोड़ी बैल की संख्या होगी, साथ ही जिनका उपयोग खेती में किया जा रहा हो.
प्रोत्साहन राशि से बढ़ेगी बैलों की संख्याआपको बता दें, कम उम्र के बैलों पर रोक लगने की वजह से बैलों की संख्या तेजी से घट रही है, लेकिन प्रोत्साहन राशि के जरिए मुख्यमंत्री ने बैलों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है. इस योजना में बैलों का पशु बीमा व बैलों की उम्र 15 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि व पशुपालन विभाग द्वारा बैलों से खेती करने वाले किसानों व पशुपालकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा. आपको बता दें, बैल कम होने का कारण 3 साल तक के बछड़ों की खरीद पर रोक है और इसीलिए बैलों की संख्या तेजी से घटी है.
कैसे करें आवेदन किसान नजदीकी ई-मित्र पर जाकर या खुद के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कियोस्क ऑपरेटर आवेदक को आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद देगा, और यदि किसान ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो उन्हें प्राप्ति रसीद भी ऑनलाइन मिल जाएगी. आवेदन पत्र की जांच 30 दिन के भीतर की जाएगी. यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई कमी पाई जाती है, तो किसान को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा, और उसे 30 दिनों के अंदर कमी पूरी करनी होगी, अगर किसान ने 30 दिनों के अंदर कमी पूरी नहीं की, तो आवेदन खुद ही निरस्त हो जाएगा.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 10:20 IST
homeagriculture
राजस्थान में किसानों को मिलेंगे 30 हजार, क्या है यह योजना, कौन होगा पात्र