Rajasthan
नर्सिंग कर्मी से बने किसान… फिर शुरू किया काले गेहूं की खेती, इम्यूनिटी बढ़ाने पर देते है जोर

05
रामकिशोर ने बताया कि कोरोना काल में इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण दंपत्ति की मौत हुई, इसलिए यह देखना जरूरी है कि हमारा खानपान कितना बेहतर है, क्योंकि उसी पर इम्यूनिटी निर्भर करती है. रामकिशोर बताते हैं कि खुद नर्सिंग कर्मचारी रहे हैं, इसलिए हेल्थ के लिए क्या जरूरी है, यह समझते हैं.