Rajasthan
सुबह से लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिल रहे खाद, किसान बोले- व्यवस्था बदलने की है जरूरत – हिंदी

दौसा में यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसान बोले- व्यवस्था बदलने की है जरूरत
दौसा ग्राउंड रिपोर्ट: दौसा में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सिकराय क्षेत्र में यूरिया खाद वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. किसान और महिलाएं घर का काम छोड़ लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं ले ना रहे हैं. किसानों को यूरिया मिल भी रहा है तो मात्र दो ही कट्टे दिए जा रहे हैं. जबकि बाजार में खुलेआम 275 रूपए की खाद 350 रूपए में बेचा जा रहा है. किसानों ने समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
homevideos
दौसा में यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसान बोले- व्यवस्था बदलने की है जरूरत




