भरतपुर के किसान आम की बागवानी और स्मार्ट फार्मिंग कर कमा रहे हैं अच्छा खासा मुनाफा

भरतपुर : पूर्वी राजस्थान का सिंहद्वार कहे जाने वाला भरतपुर अपनी एक अलग पहचान रखता है. इस भरतपुर जिले में आपको हर प्रकार की चीजें देखने के लिए मिल जाएंगी और हर प्रकार की खेती एवं बागवानी काफी बड़े पैमाने पर होती है. ऐसा ही भरतपुर का कस्वा है भुसावर. जहां पर काफी बड़े पैमाने पर बागवानी की जाती है और यह भुसावर क्षेत्र काफी समय से भरतपुर जिले में ही नही पूरे राजस्थान में बागवानी के लिये प्रसिद्ध माना जाता है. भुसावर के किसान आम की बागवानी से काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
भरतपुर जिले के उपखंड भुसावर के किसान कम जमीन में और कम लागत से स्मार्टफार्मिंग से बागवानी कर ज्यादा मुनाफा कमा कर मालामाल हो रहे हैं. भुसावर में किसान आम, जामुन, कटहल की बागवानी कर पूर्ण जैवकीय रूप में स्मार्ट फार्मिंग के तरीके अपना कर बागवानी करने में लगे हुए हैं. यहां के किसानों ने बताया कि स्मार्ट फार्मिंग में किसान कटहल, अनार, पपीता, आम, जामुन में रसायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर जैविक खाद जैसे छाछ, नीम, तम्बाकू की पत्तियां, गोबर की खाद, मुर्गी की बीट, वर्मी कम्पोस्ट खाद के सल्फर वाले तत्व आदि डालकर खेती करते है.जिससे ज्यादा फलोत्पादन होने लगता है. जैविक खेती कर किसान स्मार्ट फार्मिंग कर रहे है.
अब मौसम के हिसाब से आम की बागवानी पर किसान काफ़ी मात्रा में जोर आजमा रहे हैं. भुसावर क्षेत्र आम की बागवानी काफी बड़े पैमाने पर करता है. किसान मिट्ठू सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि अपने खेतों में आम की बागवानी कर रखी है. जिससे वह काफी अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. किसान बताते हैं कि उन्होंने अपने खेतों में ऐसी आम की फसल की पैदावार कर रखी है. पेड़ों की साइज तो लगभग 6 से 7 फिट है. लेकिन उनमें आम भर भर कर आते हैं.
किसान मिट्ठू सिंह बताते हैं कि उनको एक सीजन में एक पेड़ से लगभग 100 से 130 मन आम मिल जाते हैं और मौसम के हिसाब से ऊपर नीचे भी हो जाते है. किसान बताते हैं कि अगर आम की अच्छी पैदावार करना चाहता है. तो उसे अपनी मिट्टी को बागवानी के लिए अनुकूल बनाना पड़ेगा उसमें रासायनिक खाद की वजह जैविक खाद डालें एवं समय-समय पर जोत एवं पानी दें
किसान बताते हैं कि आम की इसलिए अच्छी पैदावार होती है क्योंकि एक तो यहां की मिट्टी जो है वह काफी अच्छी एवं अनुकूल है. जिससे फसलों पर काफी अच्छा इसका प्रभाव पड़ता है. साथ ही साथ इस आमो की आमदनी का जरिया है. भुसावर क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा उत्पादक अचार जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है. जैसे आम उत्पादन होता है तो किसान उसे डायरेक्ट ही भुसावर के अचार उत्पादकों के लिए सप्लाई करते हैं, जिससे उन्हें अच्छा पैसा मिल जाता है और काफी अच्छा मुनाफा होता है. भुसावर के आम के अचार की देश भर मे काफी डिमांड रहती है, जिससे आम की पैदावार को किसान डायरेक्ट ही अचार उत्पादकों को भेज देते हैं. इस कारण उन्हें काफी अच्छा खासा मुनाफा होता है.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 14:00 IST