Rajasthan
राजस्थान का छोटा इज़राइल! दौसा के किसान अब कमा रहे लाखों, बाकी जिलों के लिए बना रोल मॉडल

दौसा के किसान अब कमा रहे लाखों, बाकी जिलों के लिए बना रोल मॉडल
दौसा: दौसा जिले के रामगढ पचवारा उपखण्ड क्षेत्र के श्री गणेशपुरा गाँव में कृषि विभाग के अधिकारियों की सलाह से 60 से अधिक किसानों ने पोली हाउस स्थापित कर खीरे की खेती कर रहे हैं. प्रति वर्ष एक पौली हाउस से किसान 15-20 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं. समय समय पर सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा अशोक कुमार मीणा ने श्री गणेशपुरा में पॉली हाउस में खीरे की फसलों का निरीक्षण कर क्षेत्र के किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह दी जाती हैं.
homevideos
दौसा के किसान अब कमा रहे लाखों, बाकी जिलों के लिए बना रोल मॉडल




