राजस्थान के देसूरी के किसान करते रह गए इंतजार, पं. बंगाल पहुंच गई 1.51 करोड़ की राशि, जानें मामला

Last Updated:March 20, 2025, 18:30 IST
PM Kisan Samman Nidhi Yojna : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देसूरी तहसील में 1.51 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच शुरू की है. पहले भी मारवाड़ जंक्शन और रानी में ऐसी गड़बड़…और पढ़ें
किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला
हाइलाइट्स
देसूरी में PM किसान योजना में 1.51 करोड़ की गड़बड़ीपुलिस ने मामले की जांच शुरू कीपश्चिम बंगाल और बिहार के खातों में राशि ट्रांसफर हुई
Pali News : अन्नदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बार फिर गडबडी का मामला सामने आया है. मारवाड़ जंक्शन,रानी के बाद अब देसूरी तहसीलदार में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश के बाहर के 4793 बैँक अकाउंट में इस योजना के 1 करोड 51 लाख 24 हजार रूपए ट्रांसफर हो गए है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मगर यह सबसे बडा सवाल खडा होता है कि आखिर इतनी बडी रकम कैसे खातो में ट्रांसफर हो सकती है और अगर अब हुई है तो इसको पुन: वसूल कैसे किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल और बिहार के ज्यादातर अकाउंटदेसूरी थाने के थानाधिकारी हरीसिंह की मानें तो देसूरी तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान ने 6 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि देसूरी की एमपी किसान आईडी पर वार्षिक भौतिक सत्यापन के दौरान लगभग 32 हजार फर्जी ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर संदेहास्पद प्रतीत होने पर उन आवेदनों का अवलोकन दिसम्बर 2020 में करवाया गया, जिसमें ज्यादातर आवेदन पश्चिम बंगाल, बिहार के मिले. जो तहसील क्षेत्र देसूरी के बाहर के कृषक हैं, तथा इनके खाता नम्बर इस क्षेत्र के बाहर के है, संदेहास्पद पाए जाने पर सभी प्रकरणों का पटवारी से भौतिक सत्यापन करवाया गया, जिसमें से लगभग 20 हजार (अन्य राज्य, मृत्यु, आयकरदाता, व राजस्व रेकर्ड में नाम त्रुटि) अपात्र किसानों को जनवरी 2021 में अपात्र घोषित कर दिया गया.
राजकीय राशि का हुआ है दुरूपयोगरिपोर्ट में बताया कि इन अपात्र कृषकों ने सी.एस.सी./सेल्फ रजिस्ट्रेशन के बाद जाली तरीके से स्वप्रमाणित किया जाना प्रतीत होता है, जिसके कारण राजकीय राशि का हस्तांतरण अपात्र कृषकों के खाते में होने के कारण राजकीय राशि का दुरूपयोग हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. देसूरी में वर्ष 2019-20 में यह गड़बड़झाला हुआ है.
रानी और मारवाड़ में पहले हो चुकी यह गडबडीबता दे कि इससे पहले पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन और रानी थाने में भी संबंधित तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के बाहर के हजारों किसानों को रुपए ट्रांसफर हो गए.
First Published :
March 20, 2025, 18:30 IST
homerajasthan
देसूरी के किसान करते रह गए इंतजार, पं. बंगाल पहुंच गई 1.51 करोड़ की धनराशि