पाली के किसान आधुनिक तकनीक से अंगूर, सीताफल, अनार उगा रहे

Last Updated:October 31, 2025, 15:39 IST
पाली जिले के किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अंगूर, सीताफल, ड्रैगन फ्रूट और अनार जैसी नई फसलें उगा रहे हैं. विजय कुमार चौधरी ने कैप्सूल अंगूर और बेर की सफल खेती कर लाखों रुपए कमाए, जबकि नारायण चौधरी और नितीन कोठारी जैसे एमबीए पास किसान भी खेती में निवेश कर उच्च गुणवत्ता वाले फल उगा रहे हैं. स्पेन से ऑनलाइन कोर्स और अन्य प्रशिक्षण के माध्यम से किसान नई तकनीक सीखकर अपने खेतों की उत्पादकता बढ़ा रहे हैं.
पाली. जिले के ऐसे कई किसान हैं जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई तरह के फलों की खेती कर रहे हैं. यही वजह है कि इन आधुनिक तकनीकों के चलते उन्होंने अंगूर, सीताफल, ड्रैगन फ्रूट, अनार सहित कई फल पाली के खेतों में उगाए हैं, जिसको लेकर इन्हें राज्य और केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. इनमें से कई किसान ऐसे भी हैं जो अब दूसरों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं. कृषि के क्षेत्र में किस तरह नई तकनीकों के माध्यम से खेतों में प्रयोग किए जा सकते हैं, इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. यही वजह है कि अब एमबीए पास लोग भी कृषि के क्षेत्र में खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
जिले में आने वाले बूसी गांव के 53 वर्षीय किसान विजय कुमार चौधरी ने 2022 में अपने ढाई बीघा खेत में कैप्सूल अंगूर की प्रजाति के एक हजार पौधे लगाए थे. खेती में आधुनिक प्रयोग के दम पर वे अंगूर की अच्छी फसल ले रहे हैं. इसके साथ ही 12 बीघा में बेर की बालसुंदरी और कश्मीरी रेड ऐपल किस्म उगा रहे हैं. फल की खेती का यह प्रयोग सफल हुआ और अब वे अंगूर और बेर की अच्छी फसल ले रहे हैं, साथ ही सालाना लाखों में कमाई भी कर रहे हैं.
मिठाई के व्यवसाय को छोड़ शुरू की खेतीविजय कुमार चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि खेती शुरू करने से पहले वे पुणे में रहकर मिठाई का व्यवसाय करते थे. मगर अब मिठाई की दुकान उनके बच्चे संभाल रहे हैं. पुणे में मन न लगने के कारण वे गांव वापस आ गए और खेती करना शुरू कर दिया. नवाचार को लेकर हाल ही में सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरे होने पर बांगड़ कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में जिलास्तर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया, यह गौरवान्वित कर देने वाला पल था और इससे उन्हें खेती में और बेहतर करने की प्रेरणा भी मिली.
लाखों का पैकेज छोड़ कर रहे खेतीनाडोल आशापुरा मां की वह नगरी है जहां देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं. इसी गांव के किसान नारायण चौधरी एमबीए पास हैं, उन्होंने पुणे में एक बड़ी कंपनी में लाखों रूपए के पैकेज को छोड़कर किसानी शुरू कर दी. गांव में 18 बीघा का खेत खरीदा और वहां 15 बीघा में गोल्डन वैरायटी की सीताफल की खेती शुरू की, आज स्थिति यह है कि सीताफल बेचकर सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं.
स्पेन की संस्था से किया ऑनलाइन कोर्स, अब कमा रहे लाखों रूपएपाली जिले के ही किसान नितीन कोठारी ने अपने पारिवारिक बिजनेस को छोड़कर स्पेन की एक संस्था से तीन महीने का ऑनलाइन कोर्स किया, जिसमें अनार की खेती की बारीकियां सीखी. दो साल तक रिसर्च करने के बाद उन्होंने पाली के जाड़न के निकट अपने 16 हेक्टेयर खेत में 15 हजार अनार के पौधे अहमदाबाद से लाकर लगाए. उनके अनार की क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि कंपनियां यहां आकर खरीदकर ले जाती हैं. पाली के कृषि अधिकारी बलवीर सिंह मेड़तिया ने बताया कि किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षित करने के लिए समय-समय पर कैम्प आयोजित किए जाते हैं. किसानों को प्रदेश के अन्य स्थानों पर कृषि के गुर सीखने के लिए भेजा जाता है, इसके साथ ही कई योजनाओं के तहत अनुदान भी दिया जाता है.
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
First Published :
October 31, 2025, 15:39 IST
homeagriculture
पाली के किसान आधुनिक तकनीक से अंगूर, सीताफल, अनार उगाकर कमा रहे लाखों रुपए



