राजस्थान के किसानों को मिल रहा बड़ा मौका, बकाया लोन जमा करवा दें, नहीं देना पड़ेगा कोई ‘ब्याज-बट्टा’

Last Updated:March 16, 2025, 07:01 IST
Jaipur News : भजनलाल सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात देते हुए भूमि विकास बैंक के बकाया लोन को चुकाने का बड़ा मौका दिया है. इसके तहत पूरा बकाया लोन चुकाने पर शत प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है. जानें क्या …और पढ़ें
भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए ‘एकमुश्त समझौता योजना’ लागू की है. (Photo credit : x.com/Bhajanlal)
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए OTS योजना शुरू की.लोन चुकाने पर 100% ब्याज माफी मिलेगी.36,351 किसानों को मिलेगा योजना का लाभ.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है. इसके तहत भूमि विकास बैंकों के 1 जुलाई, 2024 को अवधिपार हो चुके मध्यकालीन और दीर्घकालीन लोन का मूल धन 100 प्रतिशत राशि जमा करवाने पर ब्याज में 100 प्रतिशत की राहत दी जाएगी. भूमि विकास बैंकों का अवधिपार ऋण लगभग 760 करोड़ रुपये हो गया है. अब मुख्यमंत्री की ओर से ‘एकमुश्त समझौता योजना’ लागू करने की घोषणा की गई है. इसकी क्षतिपूर्ति के लिए सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भूमि विकास बैंकों के ऋणों के लिए एकमुश्त समझौता (OTS) योजना लाने से किसानों और लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे भूमि विकास बैंकों के लिए भी यह कदम संजीवनी साबित होगा.
बैंक के लोन की किश्तें नहीं चुका पाए थे किसानसहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों की ओर से किसानों और लघु उद्यमियों को दीर्घकालीन ऋणों के माध्यम से कृषि और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई जाती रही है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण ऋणी किसानों की ओर बैंक के लोन की किश्तें नहीं चुकाई जा सकी है. ‘एकमुश्त समझौता योजना’ से भूमि विकास बैंकों के ऋणों की वसूली आसान होगी और उनकी भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
किसानों की जमीन नीलाम नहीं की जा सकतीदक ने बताया कि राज्य सरकार के ‘सुराज संकल्प’ में किसानों की भूमि नीलाम नहीं होने देने का प्रावधान है. इसके तहत भूमि विकास बैंकों की ओर से वसूली के लिए की जाने वाली नीलामी कार्यवाही को भी स्थगित किया हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद थी कि राज्य सरकार उन्हें राहत देते हुए एकमुश्त समझौता योजना लागू करेगी. मुख्यमंत्री ने उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए यह बड़ी घोषणा की है. किसान इसका फायदा उठाएं.
राजस्थान के 36,351 किसानों का बकाया है लोनमुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के भूमि विकास बैंकों से जुड़े हुए 36,351 अवधिपार ऋणी सदस्यों को ब्याज में शत प्रतिशत राहत का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि और गैर कृषि कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना में लोन दिया जाएगा. इससे किसान वापस अपना काम कर सकेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 06:48 IST
homerajasthan
राजस्थान के किसानों को मिल रहा बड़ा मौका, लोन चुकाए, 100% ब्याज माफी कराएं