राजस्थान के किसानों को आज मिलेंगे छप्पर फाड़ रुपये, थोड़ी ही देर में खातों में होने वाली है ‘धन वर्षा’

Last Updated:November 19, 2025, 11:56 IST
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : आज राजस्थान समेत देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी की जाएगी. पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों को यह राशि कोयम्बटूर में आयोजित कार्यक्रम से उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे. राजस्थान के 66 लाख 62 हजार पात्र किसानों को 1 हजार 332 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.
राजस्थान के 66 लाख 62 हजार पात्र किसानों को मिलेंगे रुपये.
जयपुर. राजस्थान समेत देशभर के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस‘ के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के 66 लाख 62 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 1 हजार 332 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं देशभर के 9 करोड़ किसानों को कुल 18 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. पीएम मोदी तमिलनाडू के कोयम्बटूर में आयोजित कार्यक्रम से इस राशि को ट्रांसफर करेंगे.
सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने बताया कि इस मौके पर राजधानी जयपुर में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्य स्तरीय यह समारोह जयपुर में दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंध संस्थान दोपहर 12 बजे आयोजित होगा. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में भी ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस‘ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
राजस्थान के किसानों को अब तक 25 हजार 142 करोड़ रुपये मिल चुके हैंप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत से लेकर अब तक 20 किश्त जारी की जा चुकी हैं. इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को अब तक 25 हजार 142 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है.
राजस्थान में किसानों को मिल रही है तीन हजार रुपये की अतिरिक्त राशिराजस्थान में देश के अन्य राज्यों से इतर किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी लागू है. राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 4 किश्तों के माध्यम से 2 हजार 73 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपये की यह अतिरिक्त राशि दी जा रही है.
किसानों को खाता अपडेट होने का इंतजारकेन्द्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को यह राशि खेती के लिए जरुरी संसाधनों यथा खाद और बीज आदि के लिए दी जाती है. प्रदेश के किसानों को केन्द्र और राज्य दोनों की तरफ से मिलने वाली राशि का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये दोनों ही योजनाएं राजस्थान किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है. हालांकि इसको लेकर पूर्व में कई बार राजनीति गरमा चुकी है. बहरहाल आज किसानों को अपने खाते अपडेट होने का इंतजार है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 11:56 IST
homerajasthan
राजस्थान के किसानों को आज मिलेंगे छप्परफाड़ रुपये, होने वाली है ‘धन वर्षा’



