राजस्थान के किसान विदेश में सीखेंगे नवाचार, 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
नरेश पारीक/ चूरू: राजस्थान के प्रगतिशील किसान और पशुपालक अब खेती और पशुपालन में नवाचार के गुर विदेशों से सीखेंगे. राज्य सरकार के नॉलेज इन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत, किसान 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को इज़रायल सहित अन्य देशों में आधुनिक खेती और पशुपालन के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
5 साल की उम्र सीमा में छूट चूरू उद्यान विभाग के उपनिदेशक धर्मवीर डूडी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य की बजट घोषणा के तहत किया गया है. पहले चरण में प्रदेश के 100 किसानों का चयन किया जाएगा, जिन्हें खेती और पशुपालन में नवाचार सीखने के लिए विदेश भेजा जाएगा. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन के प्रगतिशील युवा किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
सरकार ने उम्र सीमा में भी 5 साल की छूट दी है. पहले केवल 50 वर्ष तक के किसानों को आवेदन की अनुमति थी, जिसे अब बढ़ाकर 55 वर्ष कर दिया गया है. इसके अलावा, एससी, एसटी और महिला किसानों को 5 अतिरिक्त अंक भी दिए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता किसानों को आवेदन के लिए ‘राज किसान पोर्टल’ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विदेश में प्रशिक्षण का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. चयन के लिए किसानों के पास न्यूनतम एक हेक्टेयर कृषि भूमि का स्वामित्व होना चाहिए और उन्हें कम से कम 10 वर्षों से अपनी भूमि पर खेती करनी होनी चाहिए. एससी, एसटी और महिला किसानों के लिए 0.5 हेक्टेयर भूमि का स्वामित्व होना अनिवार्य है. पशुपालन के लिए किसानों के पास कम से कम 20 गाय या भैंस, 10 ऊंट या 50 भेड़-बकरी का स्वामित्व और 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
80 किसान खेती में और 20 पशुपालन में करेंगे प्रशिक्षण इस योजना के तहत कुल 100 किसानों को चुना जाएगा, जिनमें से 80 किसान कृषि क्षेत्र से होंगे और 20 किसान पशुपालन क्षेत्र से. इन किसानों को विदेशों में सरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन तकनीक, ऑटोमेशन और फार्म पौंड जैसी तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. राज्य सरकार की इस पहल से किसान और पशुपालक अपने व्यवसाय में नए और आधुनिक तरीकों को अपनाकर अधिक उत्पादन और बेहतर लाभ कमा सकेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:34 IST