Rajasthan
पूर्वज इस तरह लगाते थे मानसून का पता, मिलता था सटीक अनुमान

जयपुर ग्रामीणः आज के इस आधुनिक युग में मौसम की जानकारी लेना कोई कठिन काम नहीं है. मोबाइल फोन पर तुरंत 10 सेकंड में मानसून की सारी जानकारी फटाफट मिल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल से पहले मानसून की जानकारी कैसे मिलती होगी. किसान अपनी नई फसल लगाने से पहले मौसम की संपूर्ण जानकारी लेते हैं. उसके बाद ही वे फसल खेत में लगाते हैं. मोबाइल से पहले भी किसान मानसून और मौसम का सटीक अनुमान लगाते हुए आ रहे हैं.