किसान हो जाए अलर्ट, सरसों की फसल को यह कीट पहुंचा रहे नुकसान, जानें बचाव के उपाय
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के खेत खलिहान में सरसों की फसल लगी हुई है लेकिन किसानों को इन दिनों एक चिंता सता रही है. सरसों की फसल को पेंटेड बग और आरा मक्खी नुकसान पहुंचा रही है ऐसे में किसान सरसों की फसल की सुरक्षा के लिए अपने खेतों की निगरानी करें. पेन्टेड बग कीट का प्रकोप सरसों फसल के अंकुरण के तुरन्त बाद होता है. फसल के 7 से 10 दिन की अवस्था में यह कीट पत्तियों का रस चूसकर फसल को पूरी तरह नष्ट कर देता है. आरा मक्खी कीट का प्रकोप सरसों फसल के अंकुरण के 7 से 10 दिन में प्रारम्भ होकर 25 से 30 दिन में वृहद स्तर तक पहुंच कर अधिक नुकसान पहुंचाता है. इसलिए फसल की प्रारंभिक अवस्था में निगरानी आवश्यक होती है और पेंटेड बग और आरा मक्खी से बचाव के तरीके अपनाएं.
कृषि विभाग के कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने कहा कि सरसों की फसल का सीजन शुरू हो गया है लेकिन किसानों को अपनी फसल को लेकर सबसे ज्यादा यह चिंता सताती है कि पेटेंट बैग और आरा मक्खी फसल को खराब कर देती है जिसके कारण किसानों की सरसों की फसल उपजाऊ नहीं हो पाती है ऐसे में कृषि विभाग द्वारा किसानों को सावधानी के उपाय बताए जा रहे हैं इसके नियंत्रण के लिए फसल की अगेती बुवाई करें, बुवाई के तीन से चार हफ्ते के बाद पहली सिंचाई करें क्योंकि अंकुरित अवस्था में सिंचाई करने से कीट के अधिकांश लार्वा डूबने से मर जाते हैं. सुबह और शाम के समय आरा मक्खी के लार्वा को एकत्रित करके नष्ट कर दें.
कीट से बचने के लिए करें ये उपायआत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने कहा कि अभी सरसों की फसल का सीजन चल रहा है ऐसे में बुवाई से पूर्व फसल के अवशेषों व खरपतवारों को नष्ट करें. खण्डीय पैकेज ऑफ प्रैक्टिसेज की सिफारिश अनुसार बीज उपचार कर बुवाई करें. फसल की उपयुक्त समय पर बुवाई करें. इसके नियंत्रण के लिए 5 प्रतिशत नीम सीड कर्नल एक्सट्रेक्ट और 5 प्रतिशत करेले के बीज के तेल इमल्शन का छिड़काव करें. फिप्रोनिल 5 एससी की 1000 मिली दवा की मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से सिंचाई के पानी के साथ दें. इंडोक्साकारब 14.5 एससी की 500 मिली दवा और इम्मामेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी की 250 ग्राम दवा अथवा स्पिनोसेड 45 एससी की 200 मिली दवा की मात्रा को प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:44 IST