सफेद लट से किसान इस प्रकार से करें अपनी फसलों का बचाव, नहीं लगेंगे कीड़े-Farmers should protect their crops with white braid in this way, insects will not appear in the crop, expert gave information

भरतपुर : अब फसलों की बुवाई के बाद में किसी किसी क्षेत्र में सफेद लट की समस्या देखने को मिलने लगी है. इस समस्या से किसान काफी अधिक मात्रा में परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि सफेद लट के कारण किसानों को फसलों में नुकसान होने का डर है. इस समस्या से बचने के लिए कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि यह सफेद लट कीड़ा फसल को खा जाता है. और उसे नष्ट कर देता है.इसलिए किसान अब इस सफेद लट से अपनी फसल को बचाने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं.
सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता बताने ने लोकल 18 को बताया कि यह सफेद लट कीड़ फसलो में जिस क्षेत्र में हो जाता है. वहां अपनी जनसंख्या तेजी से फैलता है.यह सफेद लट खेतों के पास में खड़े हुए पेड़ों में बैठा हुआ होता है.और फसलों को खाने के बाद में यह कीड़ा पेड़ों वापस बैठ जाता है.और पेड़ों के पत्तों को खाता है.इस सफेद लट कीड़े से बचने के लिए किसान अपने घर पर घरेलू उपाय कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
सुरेश गुप्ता बताते हैं कि सफेद लट कीड़े को नष्ट करने के लिए शाम के खेतों के पास लगे हुए पेड़ों को जोर-जोर से हिलाइए और कीड़ों को जमीन पर गिरा दें. इसके बाद कीड़ों को इकट्ठा कर उन्हें 5 लीटर पानी और 1 लीटर मिट्टी के तेल मिलाकर के उस में इन कीड़ों को डाल दें ऐसा करने से वह कीड़े नष्ट हो जाएंगे और आपकी फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है.
सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता बताते हैं कि यह कीड़े रात्रि के टाइम में काफी अधिक मात्रा में निकलते हैं और फसलों को नष्ट करते हैं. इसीलिए खेतों के आसपास मौजूद पेड़ों में घरेलू उपाय अपनाने के साथ-साथ मे किसान कीटनाशक दवा एंडोसल्फान, क्लोरोफोर्स इस तरह की दवाइयां का स्प्रे भी कर दें, जिससे वह कीड़े मर जाएंगे क्योंकि यह कीड़े अपनी जनसंख्या को काफी तेजी से बढ़ते हैं. इसलिए इन कीड़ों कोजल्दी से जल्दी नष्ट करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 20:15 IST