Farmers Stopped Trains# 18 Trains Canceled# 10 Partially Canceled – किसानों ने ट्रेनें रोकी 18 ट्रेनें रद्द, 10 आंशिक रद्द
Farmer Protest-संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर घोषित राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन का सोमवार को राज्य के हनुमानगढ़ जिले और अलवर में असर देखने को मिला लेकिन राजधानी में किसान ट्रेन नहीं रोक पाए। किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द कर दी जबकि 10 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई।
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द, 10 आंशिक रद्द की
रेल यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
राजधानी जयपुर में प्रदर्शनकारी किसान नहीं रोक पाए ट्रेन
प्रवेश द्वार पर ही बैठ गए धरने पर
जयपुर।
संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर घोषित राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन का सोमवार को राज्य के हनुमानगढ़ जिले और अलवर में असर देखने को मिला लेकिन राजधानी में किसान ट्रेन नहीं रोक पाए। राजधानी जयपुर में प्रदर्शनकारी किसान रेल रोकने के इरादे से जयपुर जंक्शन तो पहुंचे पर उन्हें प्रवेश द्वार पर ही पुलिस ने रोक दिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का.मुक्की भी हुई, लेकिन बाद में किसान संगठनों से जुड़े किसान विरोध जताने के लिए रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार के बाहर ही धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना था कि उन्हें अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करना है ऐसे में वह जबरन अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। वहीं किसान नेता राजाराम मील ने बताया कि अलवर में उनके नेतृत्व में दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन को रोका गया और हनुमानगढ़ जंक्शन सोमवार को पूरी तरह से बंद रहा। आंदोलन के दौरान किसान नेताओं ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किए जाने और तीनों केंद्रीय कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की। यपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं दिए जाने पर भी किसानों ने खासी नाराजगी जताई और वह शाम चार बजे तक स्टेशन के बाहर ही धरना देकर बैठे रहे।
आंदोलन के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस जमावड़ा लगा हुआ था और स्टेशन के मुख्यद्वार के बाहर किसान धरना देकर बैठे थे जिससे यात्री परेशान होते रहे। उन्हें आने जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द, 10 आंशिक रद्द की
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 टे्रन रद्द कर दी जबकि 10 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई।
रद्द रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09725, फुलेरा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09726, रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04836, रेवाड़ी-हिसार स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04824, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04849, रतनगढ़-चूरू स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ़ स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04760, सूतरगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 04788, रेवाड़ी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक
गाडी संख्या 04730, फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक