खेत में काम कर रहे थे किसान, अचानक आ गया 5 फीट लंबा अजगर, मच गया हड़कंप, फिर…
भीलवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं वन्य जीवों के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण जमीन के अंदर रहने वाले जीवों के बिलों में पानी भर गया, जिससे ये जीव अपने ठिकानों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं. इसी के चलते इन दिनों खेतों और घरों में सांप, बिच्छू, नेवला जैसे वन्य जीवों के देखे जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं.
ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के गुरला के निकटवर्ती गांव राजपुरा में सामने आया, जहां शंकर लाल गुर्जर नामक किसान अपने खेत में काम कर रहे थे. अचानक उनकी नजर 5 फीट लंबे अजगर पर पड़ी, जिससे खेत में काम कर रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया.
टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम, जिसमें अधिकारी चंद्र पाल सिंह और रुपेंद्र सिंह पुरावत शामिल थे, मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि अजगर भोजन की तलाश में खेत तक पहुंचा था और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है ताकि वह इंसानी आबादी क्षेत्र से दूर रहे.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:32 IST