किसानों को फ्री में मिलेगा ये खास फसल का मिनीकिट, बढ़ेगी मिट्टी की उर्वरता, जानिए क्या है पात्रता

Last Updated:May 15, 2025, 09:24 IST
Agriculture News: कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने बताया कि भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट निशुल्क वितरित किये जाएंगे. किसान लगातार धुआंधार रासायनिक उर्वरकों कीटनाशक दवाओं त…और पढ़ें
ढेंचा की फसल
कृषि विभाग की ओर से किसानों को जैविक रूप से उपज बढाने के लिए किसानों को खरीफ में ढैंचा फसल की खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को इस वर्ष मुफ्त में ढैंचा बीज वितरित किया जा रहा है.
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने बताया कि भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट निशुल्क वितरित किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि किसान लगातार धुआंधार रासायनिक उर्वरकों कीटनाशक दवाओं तथा खरपतवार नाशक दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. जिसकी वजह से भूमि की उपजाऊ क्षमता एवं भूमि क्षारीय होती जा रही है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने भी जन्म ले लिया है.
यूरिया की जरूरत होगी काम, लंबे समय तक बनी रहेगी उर्वरताढैंचा एक दलहनी फसल है, जो भूमि की उर्वरता क्षमता को बढ़ाता है तथा खेत में यूरिया की जरूरत को कम करता है एवं साथ ही मृदा में जीवांश पदार्थ की मात्रा को बढाता है. ढैंचा फसल को 40-45 दिन की अवस्था पर फूल आते समय खेत में खड़ी फसल को रोटावेटर के माध्यम से जुताई करके मिट्टी में दबा देना चाहिए. जिससे हरी खाद बन जाती है. हरी खाद में काफी मात्रा में कार्बनिक पदार्थ पाया जाता है. इससे फसलों का उत्पादन बेहतर होता है. भूमि की उर्वरता क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है.
ऐसे मिलेगा निशुल्क मिनीकिटसंयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने बताया कि बीज वितरण का कार्य राजकिशन पोर्टल के माध्यम से जन आधार द्वारा किसानों को ओटीपी लेकर ऑनलाइन किया जायेगा. इसमें पात्रता में कृषक के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है. कृषक के स्वयं के नाम से भू स्वामित्व नहीं होने के स्थिति में किसान के जीवित होने या मृत्यु पश्चात् नामांतरण के अभाव में आवेदन कृषक द्वारा स्वयं के हिस्से में भू स्वामित्व का नौशल शेयर प्रमाण पत्र राजस्व हल्का पटवारी से प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है, तो ऐसे कृषक भी मिनिकिट लेने हेतु पात्र माने जाएंगे. एक जन आधार कार्ड पर एक ही किसान को लाभ दिया जाएगा. साथ ही एफआरए पट्टा धारकों एवं मंदिर माफी भूमि पर काश्त करने वाले किसानों को भी पटवारी,तहसीलदार द्वारा सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मिनिकिट दिया जा सकेंगा.
Location :
Sirohi,Rajasthan
homeagriculture
कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया जाएगा ढेंचा बीज का निशुल्क मिनीकिट