Farming Tips: न देखभाल का झंझट, न सिंचाई की टेंशन..एक बार इन पौधों की बुआई के बाद सालों साल खेत उगलेगा सोना

Last Updated:March 30, 2025, 12:17 IST
Agriculture Tips: आजकल किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती कर लाखों रुपये मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन बहुत से किसानों को सही फसल की जानकारी नहीं होती कि वे किस मौसम में कौनसी फसल लगाएं, ऐसे में एग्…और पढ़ेंX
नींबू की खेती
हाइलाइट्स
नींबू और मोसंबी की खेती से अधिक मुनाफाकम मेहनत में अधिक लाभ देती है नींबू और मोसंबी की फसलअच्छी जल निकासी और धूप वाली जगह चुनें
जयपुर:- राजस्थान में बदलते समय के साथ किसान उन्नत तकनीक का उपयोग कर आधुनिक खेती करने में लगे हैं. बहुत से ऐसे किसान हैं, जो पारंपरिक खेती में नुकसान के बाद अब आधुनिक खेती कर रहे हैं, लेकिन अनेकों किसानों को यह पता नहीं होता है कि वह कौन सी खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट के अनुसार समय के अनुसार खेती करने से किसानों को अधिक मुनाफा हो सकता है. हालांकि, मौसम में फसल के अलावा बागानी फसल बोकर भी हर साल लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. बागानी फसलों में एक बार मेहनत करने के बाद सीजन के हिसाब से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. वहीं उनकी डिमांड भी मार्केट में काफी अधिक रहती है. अगर किसान गर्मी के समय अपने खेत में बागानी फसल लगाने का प्लान बना रहे हैं तो वे नींबू और मोसंबी की फसलों को लगा सकते हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा, तो चलिए जानते हैं इन फसलों के बारे में
नींबू और मोसंबी की फसल है बेहतरपिछले कई सालों से बागवानी कर रहे राहुल खेदड़ ने बताया, कि गर्मियों के समय किसानों को नींबू और मोसंबी की खेती करनी चाहिए, क्योंकि इस फसल में कम मेहनत में अधिक मुनाफा मिलती है. इसके अलावा साथ में दो बार इसका सीजन आता है. दोनों बार यहां फसल लाखों रुपए का मुनाफा देकर जाती है. वहीं एक बार पौधा बड़ा होने के बाद देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है. वहीं, कम समय में इसके पौधे बड़े हो जाते हैं और फल देना शुरू कर देते हैं. वे आगे बताते हैं, कि अच्छी किस्म के पौधे लगाने पर नींबू और मोसंबी की मांग मार्केट में काफी अधिक रहती है.
खेती के समय इन बातों का ध्यान रखें उन्नत किसान राहुल खेदड़ ने आगे बताया, कि नींबू और मोसंबी की खेती करते समय किसान कुछ बातों का ध्यान रखें. किसान अच्छी जल निकासी वाली जगह, पर्याप्त धूप, उचित सिंचाई, समय पर खाद और कीट-रोग नियंत्रण जैसे कई बातों का विशेष ध्यान रखें. नींबू और मोसंबी के पौधे पानी में डूबे हुए नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा पौधों को प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे धूप मिले, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां भरपूर धूप हो. दोमट मिट्टी नींबू और मोसंबी की खेती के लिए सबसे अच्छी होती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 12:17 IST
homeagriculture
न देखभाल का झंझट, न सिंचाई की टेंशन, एक बार लगेंगे पौधे, घर बैठे हर साल कमाई