fast charging of phone 120W can harm your battery soon compared to normal charging know effects and safety

आजकल कई स्मार्टफोन कंपनियां 120W या उससे ज्यादा तेज चार्जिंग का दावा करती हैं, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है. लेकिन क्या इतनी हाई-स्पीड चार्जिंग से आपकी बैटरी की उम्र कम होती है? इसलिए, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन खरीदने से पहले, आपको फास्ट चार्जिंग के फायदे और नुकसान समझने चाहिए. बैकअप क्यों कम होता है? 120W फास्ट चार्जिंग से बैटरी पर हाई हीट और वोल्टेज का दबाव पड़ता है. फास्ट चार्जिंग का बार-बार इस्तेमाल करने से बैटरी की उम्र तेजी से कम होती है.
रिसर्च के मुताबिक फास्ट चार्जिंग से बैटरी साइकिल कम हो जाती हैं. वास्तव में, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग से बैटरी पर ज्यादा थर्मल दबाव पड़ता है, जिससे उसका डिग्रेडेशन बढ़ सकता है. इसलिए कुछ महीनों बाद यूजर्स को बैटरी लाइफ कमजोर होती नजर आने लगती है.
120W फास्ट चार्जिंग के नुकसान क्या हैं?फोन के 120W जैसे हाई-वोल्टेज चार्जर बैटरी में बहुत तेजी से करंट भेजते हैं, जिससे अंदर के लिथियम-आयन सेल पर बड़ा दबाव पड़ता है. यह प्रोसेस बैटरी में इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन को असामान्य रूप से तेज कर देती है. तेज रिएक्शन का मतलब ज्यादा गर्मी, ज्यादा दबाव और तेजी से बैटरी डिग्रेडेशन.
इससे बैटरी का स्वास्थ्य जल्दी खराब होता है और उसकी चार्ज-होल्ड क्षमता कम हो जाती है. तेज चार्जिंग से बढ़ने वाली गर्मी बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन है. गर्मी का लिथियम-आयन बैटरी की उम्र पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
120W चार्जिंग के दौरान, फोन का तापमान सामान्य चार्जर की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ता है. जब बैटरी ज्यादा गर्म होती है, तो उसमें मौजूद सेल खराब हो जाते हैं और उनकी क्षमता कम हो जाती है.
कई टेस्ट बताते हैं कि हाई हीट कंडीशन में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में 20 से 30% तेजी से खराब हो सकती हैं. चार्जिंग साइकिल प्रभावित होती हैं हर बैटरी में लिमिटेड चार्जिंग साइकिल होती हैं.
इसके बाद उसकी क्षमता कम होने लगती है. फास्ट चार्जिंग से यह साइकिल और भी कम हो जाता है क्योंकि अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग से बैटरी लगातार हाई चार्जिंग स्टेट-ऑफ-स्टेट पर रहती है, जो बैटरी केमिस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है. इसकी वजह से इस्तेमाल के 8-12 महीनों में बैटरी की क्षमता 90% या उससे कम हो जाती है.
इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?रोजाना तेज चार्जिंग का उपयोग न करें. जब तुरंत जरूरत हो तभी 120W चार्जर का इस्तेमाल करें. नहीं तो सामान्य 10W-30W की स्पीडे से चार्ज करना बेहतर है. रातभर चार्जिंग से बचें और चार्जिंग के दौरान गेमिंग या फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें. बैटरी की उम्र बढ़ाने के लिए, इसे हमेशा 20% से 80% के बीच रखना सबसे सुरक्षित माना जाता है.



