तेज अंधड़ और बूंदाबांदी ने दौसा में मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली ठप, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Last Updated:April 10, 2025, 10:57 IST
Dausa News: गुरुवार देर रात दौसा जिले में आए तेज अंधड़ और बूंदाबांदी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. खासतौर पर बांदीकुई और सिकराय उपखंड के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं और आकाशीय गर्जना के साथ मौसम…और पढ़ेंX
तेज हवाओं से हुआ नुकसान
गुरुवार देर रात दौसा जिले में आए तेज अंधड़ और बूंदाबांदी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. खासतौर पर बांदीकुई और सिकराय उपखंड के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं और आकाशीय गर्जना के साथ मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.अंधड़ के चलते कई कच्चे-पक्के घरों की टीन शेड उड़ गए, पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली के खंभे धराशायी हो गए. इससे जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए.
गुलाब देवी के घर की टीन शेड उड़ी, मवेशी घायलगादरवाड़ा ब्राह्मणान गांव में बीपीएल श्रेणी की महिला गुलाब देवी के घर की टीन शेड तेज हवा में उड़कर पास के पेड़ पर जा अटकी. इस हादसे में घर में बंधा एक मवेशी भी चोटिल हो गया. टीन शेड उड़ने से गुलाब देवी सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है. लेकिन अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
दोपहर का पारा 41 डिग्री सेल्सियसतीन दिन से गर्मी का सितम, अब अंधड़ ने बढ़ाई परेशानीदौसा जिले में पिछले तीन दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था. दोपहर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. जिससे आम जनजीवन पहले ही प्रभावित था. ऐसे में रात को आई बूंदाबांदी और अंधड़ ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन तेज हवाओं ने नुकसान भी बड़ा कर दिया.
अंधड़ से मचा हाहाकारसिकराय क्षेत्र में भी चला तेज अंधड़ और बूंदाबांदी का दौरसिकराय उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में रात करीब 1:30 बजे से 2:00 बजे तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. इस दौरान आसमान में गर्जना भी सुनाई दी, जिससे लोग सहमे रहे. बिजली आपूर्ति बाधित, मरम्मत कार्य जारीतेज हवाओं से गिरे बिजली के खंभों के कारण कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. बिजली विभाग की टीमों द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है. लेकिन हालात सामान्य होने में समय लग सकता है. रातभर चली तेज हवाओं, गड़गड़ाहट और बारिश के चलते ग्रामीणों ने डर के साये में रात गुजारी.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 10:57 IST
homerajasthan
तेज अंधड़ और बूंदाबांदी ने दौसा में मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली ठप