पिता ने छोड़ दी थी नौकरी, घर पर सोने के लिए नहीं था बेड, कठिन दिनों को याद कर भावुक हुआ कपूर खानदान का ये बेटा
नई दिल्ली. संजय कपूर, बोनी कपूर और अनिल कपूर के सबसे छोटे भाई हैं. कपूर परिवार ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है. आज वो मुंबई के सबसे नामचीन परिवारों में शामिल हैं, लेकिन उनकी शुरुआत बहुत साधारण थी. ‘प्रेम’, ‘राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके संजय कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में उस दौर को याद किया जब उनका परिवार चैंबूर में रहता था. वो अपने माता-पिता के संघर्षों को याद करते हुए काफी भावुक हो गए.
यूट्यूब चैनल ‘Timeout With Ankit’ पर संजय कपूर कहते हैं, ‘हम चेंबूर में दो बेडरूम-हॉल वाले अपार्टमेंट में रहते थे. मेरी दादी के गुजर जाने के बाद, मेरे दादा हमारे साथ रहने आ गए और उन्होंने वह कमरा ले लिया जिसमें मैं और मेरी बहन रीना रहते थे. हम पहले से ही एक-दूसरे के बहुत करीब थे, लेकिन उनके आने से हम और भी करीब हो गए. हम लिविंग रूम में जमीन पर गद्दे डालकर सोते थे क्योंकि घर में जगह नहीं थी. हमारे घर में सिर्फ एक एसी था, जो मम्मी-पापा के कमरे में था, इसलिए मैं कभी-कभी रात में उनके कमरे के सोफे पर सो जाता था.
भावुक हुए संजय कपूरउन्होंने अपने माता-पिता के त्याग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे माता-पिता ने तब तक विदेश यात्रा नहीं की जब तक उन्होंने पूरे परिवार को पहले विदेश नहीं भेज दिया. उन्होंने हमें सबसे अच्छी शिक्षा दी. हम सबसे अच्छा खाना खा रहे थे. मेरे सभी दोस्त हमारे घर के बने खाने का इंतजार करते थे.
पिता ने छोड़ा था कामबोनी कपूर ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को पृथ्वीराज कपूर ने मुंबई बुलाया था. फिल्ममेकर के दादा उनके पिता को पृथ्वीराज कपूर के हवाले कर चुके थे क्योंकि वो 7-8 जगह से नौकरी छोड़ चुके थे.
संजय कपूर के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अपने भाइयों की तरह फिल्मी दुनिया में कदम तो रखा, लेकिन वो बोनी कपूर और अनिल कपूर की तरह सफल नहीं हो सके. उन्होंने तब्बू के साथ फिल्म ‘प्रेम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ‘राजा’ काफी सफल रही थी, लेकिन उसके बाद संजय कपूर का स्टारडम डूब गया.
Tags: Anil kapoor, Boney Kapoor
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 08:03 IST