पिता सरकारी स्कूल टीचर, B.Tech की यहां से ली डिग्री, GATE पास करके कर रहे हैं ये काम

Last Updated:March 23, 2025, 19:49 IST
IIT GATE Success Story: किसी भी चीज के प्रति जितनी जिज्ञासा होती है, उतनी ही उस चीज को पाने की ललक रहती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिनका मैथ्स और केमेस्ट्री के प्रति लगाव ने उन्हें IIT पहुंचा दिया है.
GATE IIT Success Story: GATE पास करके कर रहे हैं ये काम
IIT GATE Story: कहा जाता है कि जिज्ञासा के बिना किसी भी लक्ष्य को पाना मुश्किल हो जाता है. अगर किसी भी चीज को पाने की जिज्ञासा है, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो बचपन से ही नंबर्स, एक्वेशन्स एंड केमिकल प्रोसेसेज के प्रति गहरी जिज्ञासा रखते थे. मैथ्स के प्रति लगाव, केमेस्ट्री के पीछे छिपे तर्क और ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने की उनकी इच्छा उन्हें हमेशा प्रेरित किया. यही वहज थी कि वह कक्षा 11वीं और 12वीं में थे, तब ही सोच लिया था कि केमिकल इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में अपनाना है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम साई किरीटी इथा (Sai Kireeti Itha) है.
पिता हैं सरकारी स्कूल टीचरसाई किरीटी इथा मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर से ताल्लुक रखते हैं, जो तुंगभद्रा नदी के किनारे बसा एक शांत क्षेत्र है. उनका पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ, जहां शिक्षा को अत्यधिक महत्व दिया जाता था. उनके पिता लक्ष्मी नारायण सेट्टी, एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं जबकि उनकी मां नागमणि एक गृहिणी हैं. उनके अटूट समर्थन और त्याग ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्हें लगता था कि यदि वह IIT में जगह बनाते हैं, तो यह उनके लिए गर्व का क्षण होगा.
यहां से हासिल की बीटेक की डिग्रीभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ने का सपना साई किरीटी इथा के मन में हमेशा था, लेकिन ग्रेजुएट में यह पूरा नहीं हो सका. वह तमिलनाडु के SASTRA डीम्ड यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की लेकिन IIT का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा बनी रही. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्हें IIT बॉम्बे की रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड के माध्यम से वहां काम करने का मौका मिला. यह अनुभव उनके लिए बेहद खास था.
GATE पास करके यहां से कर रहे हैं B.Techइसके बाद साई किरीटी इथा को IIT से मास्टर डिग्री करने का जुनून सवार हो गया. इसके लिए उन्होंने वर्ष 2022 में GATE की परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन पहले प्रयास में वह असफल रहे. इसके बावजूद भी वह हार नहीं माने और अपनी गलतियों को समझा, अपनी कमजोरियों पर काम किया और परीक्षा की रणनीति को बेहतर बनाया. इसके बाद वह GATE 2023 की परीक्षा में AIR 301 प्राप्त किया. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह फिलहाल IIT दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी भर्तियों के लिए होगा एक पोर्टल, चयन प्रक्रिया होगी तेजपंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं रिजल्ट pseb.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर सकेंगे चेक
First Published :
March 23, 2025, 19:49 IST
homecareer
पिता सरकारी स्कूल टीचर, B.Tech की डिग्री, अब GATE पास करके कर रहे हैं ये काम