पिता कश्मीरी पंडित, UK से आई बेटी, 1 KISS से एक्ट्रेस ने दी थी सनसनी, दूरदर्शन के इस शो ने रचा था इतिहास

Last Updated:November 09, 2025, 06:11 IST
90 के दशक का भारतीय टेलीविजन दौर अपनी सादगी और संस्कारों के लिए याद किया जाता है, लेकिन उसी दौर में एक ऐसा शो आया, जिसने इन परंपराओं की सीमाएं तोड़ दीं. डीडी मेट्रो पर प्रसारित इस धारावाहिक ने पहली बार भारतीय दर्शकों को ऐसा दृश्य दिखाया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. 
नई दिल्ली. 1995-96 का वो दौर, जब दूरदर्शन पर प्यार भी साड़ी के पल्लू में छिपता था. उसी जमाने में एक सीरियल ने सनसनी मचा दी. ता कश्मीरी पंडित, मां जर्मन, यूके में जन्मी ये बेटी भारत आकर थिएटर से फिल्मों-टीवी तक छा गई. दूरदर्शन पर प्रसारित इस साप्ताहिक शो ने उस जमाने में साहसिक सामग्री के नए मानदंड स्थापित किए, जब टीवी पर ऐसे सीन दिखाना अकल्पनीय माना जाता था. क्या आप जानते हैं वो कौन सा सीरियल था और वो कौन सी हीरोइन थी.

90 के दशक के टीवी धारावाहिकों की बात हो और ‘साहिल’ का जिक्र न हो, यह असंभव सा लगता है. 1995-96 में डीडी मेट्रो पर प्रसारित इस धारावाहिक ने अपने ओपनिंग टाइटल ट्रैक में दिखाए गए किस सीन से इतिहास रच दिया था.

यह सीन आलिया भट्ट की मां और मशहूर एक्ट्रेस सोनी राजदान और किरण कुमार के बीच था, जिसे कुछ एपिसोड्स के बाद हटा दिया गया था. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

सुरेंद्र मोहन द्वारा निर्देशित इस शो की कास्ट में कीतू गिदवानी, कंवलजीत सिंह, पुनीत इशार, नवीन निश्चल, सुधा चंद्रन और विक्रम गोखले जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

शो की कहानी एक भावनात्मक सफर थी, जिसमें प्यार, बिछड़न और आत्म-खोज के पहलुओं को दिखाया गया था. सोनी राजदान ने इसमें किरण कुमार की प्रेमिका का किरदार निभाया था. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

सोनी राजदान ने इसमें किरण कुमार की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो के ओपनिंग क्रेडिट्स की क्लिप वायरल हुई, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

दर्शक आज भी इस शो को उस जमाने की ‘बोल्ड’ पहल के तौर पर याद करते हैं, जब टीवी पर ऐसे दृश्य दिखाना बेहद असामान्य बात थी. यहां तक कि आज के टीवी धारावाहिक भी इतने साहसिक दृश्य दिखाने से कतराते हैं. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ रजदान कश्मीरी पंडित थे और उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. वह हिंदी सिनेमा और टेलीविजन दोनों जगह सक्रिय रही हैं. उन्होंने ‘राजी’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘वार’ और ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 06:11 IST
homeentertainment
पिता कश्मीरी पंडित, UK से आई बेटी, 1 KISS से एक्ट्रेस ने दी थी सनसनी



