पिता ने छोड़ा बिजनेस, मां ने सरकारी नौकरी को कहा अलविदा, ‘फूल कुमारी’ ने बताया पैरेंट्स ने क्यों लिया ऐसा फैसला
नई दिल्ली. किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ ने नितांशी गोयल की पूरी जिंदगी बदल दी है. फूल कुमारी के किरदार में वह छा गई हैं. उनकी अदाकारी के खूब चर्चा हो रही है. ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद ‘लापता लेडीज’ की कई बॉलीवुड सितारों ने तारीफ की है. हाल ही में नितांशी गोयल ने बताया कि उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए पैंरेट्स ने खूब सपोर्ट किया है. पिता ने बिजनेस छोड़ दिया और मां अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी ताकि वह अपनी बेटी के एक्ट्रेस बनने के सपने को साकार सकें.
रणवीर अलाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नितांशी गोयल ने बताया कि वह अपनी 11वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाई थीं क्योंकि वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैंने बाद में परीक्षा दी थी. एग्जाम के दौरान के दौरान एक टीचर मेरे पास आई और कहा, आपने बहुत अच्छा काम किया है. वहां पर मौजूद एक निरीक्षक ने कहा कि उसे अपना एग्जाम कंप्लीट करने दो फिर हम सब उससे बात करेंगे, सेल्फी लेंगे और उन्हें हम बताएंगे कि उनकी फिल्म कितनी अच्छी है.’
अगले साल 12वीं की परीक्षा देंगी नितांशी गोयलनितांशी गोयल ने आगे कहा, ‘पहले मैं उन्हें बताती रहती थी कि मेरी एक फिल्म आ रही है, लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर सकती हूं. अब जब वो खुद फिल्म देख रहे हैं, तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझ पर नाज होगा. अभी मैं 12वीं क्लास में हूं. कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हूं और बोर्ड की परीक्षा दूंगी, जो अगले साल होगी.’