पिता ने तालीम की ज्योति जलाई, बेटे-बेटी ने प्याऊ और राजन द्वार बनाकर पिता का नाम किया अमर

Last Updated:March 19, 2025, 17:06 IST
बाड़मेर में शिक्षा अधिकारी रहे राजन शर्मा की याद में उनके बच्चों ने पानी की प्याऊ और राजन द्वार का निर्माण करवाया है. इस कदम की शिक्षा विभाग ने सराहना की है.X
प्याऊ व राजन द्वार का उदघाटन करते हुए
बाड़मेर. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में बरसों तक तालीम की मशाल अपने हाथ मे थामने वाले शख्श की सांसे थमने के बाद अब उसके बेटे औऱ बेटी ने उनके नाम को अमर करने के लिए दान का रास्ता अपनाते हुए खास कदम उठाया है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक आयोजन के ज़रिए शिक्षा के महकमे के आला अधिकारियों ने इनके काम को सराहा है.
दरअसल, सरहदी बाड़मेर में जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके राजन शर्मा बरसों तलक बाड़मेर में शिक्षा की मशाल थामे हुए थे. उनके शिक्षा को लेकर किए गए नवाचार और उठाए गए कदमों की हर कोई मिशाल देता है. राजन शर्मा के एक बेटी लक्षिता है और एक बेटा मुदित है. बेटी डॉक्टर है और बेटा इंजीनियर है. करीब 2 साल पहले एक सड़क हादसे में राजन शर्मा की मौत हो गई थी. वह घटना बाड़मेर के शिक्षा विभाग के लिए किसी आघात से कम नही नही था.
बुधवार की रोज अपने पिता की यादों को अमिट करने के लिए स्वर्गीय राजन शर्मा के बेटे और बेटी ने एक पानी की प्याऊ और राजन द्वार को बच्चों को समर्पित किया है. राजन शर्मा की पत्नी कुमुद शर्मा,बेटा मुदित और बेटा लक्षिता शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगांव मौजूद रहे. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
मुदित शर्मा के मुताबिक उनके पिता राजन शर्मा का 2 साल पहले सड़क हादसे में निधन हो गया था. उनके पिता की जहां नियुक्ति थी वहां पर उनकी स्मृति में राजन द्वार और एक अत्याधुनिक प्याऊ का निर्माण करवाया गया है जिससे गर्मियों में राहगीरों व ऑफिस स्टाफ को ठंडे पानी की सौगात मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता की याद को चिरस्थाई करने के लिए यह कदम उठाया है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 17:06 IST
homerajasthan
पिता ने तालीम की ज्योति जलाई,बेटे-बेटी ने प्याऊ-द्वार बनाकर नाम किया अमर