दौसा से दिल्ली तक पिता ने लगाया चक्कर, नहीं सही करा पाया बच्चों का आधार कार्ड, कर ली खुदकुशी

हाइलाइट्स
दौसा में बच्चों का आधार कार्ड सही नहीं करा पाने पर पिता ने की खुदकुशी.बच्चों के पिता ने दिल्ली तक के चक्कर लगाए थे.
दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता जब अपने बच्चों का स्कूल एडमिशन नहीं कर पाया तो उसने जीवन लीला समाप्त कर ली. दरअसल, दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव निवासी राकेश कुमार महावर के भरत नामक एक बच्चे के आधार कार्ड में जन्म दिनांक को लेकर दिक्कत थी, जिसको सही कराने के लिए वह लगातार दफ्तरों का चक्कर काट रहा था. फिर भी बच्चे का आधार कार्ड सही नहीं हुआ तो पिता ने खुदकुशी कर ली.
बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में अलग-अलग जन्म तारीखराकेश के दोनों बच्चों का महात्मा गांधी स्कूल में एडमिशन के लिए चयन हो गया था और जब दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया तो बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में जन्म दिनांक अलग-अलग थी. इसके बाद महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल प्रशासन ने दोनों दस्तावेजों में जन्म दिनांक सामान करने के लिए एक माह का समय दिया. इसके बाद बच्चों का पिता राकेश कुमार महावर कभी ईमित्र की दुकान पर जाता तो कभी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटता. इतना ही नहीं किसी ने सलाह दी कि दिल्ली में उसका समाधान हो सकता है.
आधार कार्ड सही कराने के लिए दिल्ली तक पहुंचा शख्सऐसे में वह आधार कार्ड के कार्यालय दिल्ली में भी पहुंचा. लेकिन उसके बेटे की DOB वाली समस्या सही नहीं हो पाई. आखिरकार राकेश महावर आधार कार्ड सही नहीं होने की समस्या के कारण हार मान ली और अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. उसने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांचमृतक राकेश के परिजनों की माने तो भरत के आधार कार्ड में जन्म दिनांक सही नहीं होने के कारण वह अवसाद में चला गया और उसने सुसाइड कर लिया. इधर इस पूरे मामले में एक और जहां पुलिस जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के द्वारा भी जांच कराई गई है, जिसमें महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल प्रशासन की गलती सामने नहीं आई है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि आधार कार्ड में बच्चे के जन्म का वर्ष 2015 है जबकि खुद राकेश की शादी ही 2016 में हुई थी और बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था.
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 07:27 IST