2 बच्चों का पिता, शादी के 20 साल, 1 एक्टर ने कई यंग एक्ट्रेसेज चलाए चक्कर-बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी को चला पता

Last Updated:November 04, 2025, 21:51 IST
डिटेक्टिव तान्या पुरी ने खुलासा किया कि एक बॉलीवुड एक्टर अपनी पत्नी को खुलेआम धोखा दे रहा है. उस एक्टर ने 2000 दशक के शुरुआत में शादी की थी. एक्टर के दो बच्चे भी हैं. एक्टर के कई यंग एक्ट्रेसेज संग अफेयर हैं. एक्टर ने शारीरिक संबंध भी बनाए. हालांकि अफेयर का खुलासा होने के बाद एक्टर ने पत्नी से माफी मांग ली है.
तान्या पुरी ने एक एक्टर की पर्सनल लाइफ का खुलासा किया.
मुंबई. एक चौंकाने वाले खुलासे में, प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने दावा किया है कि एक बॉलीवुड एक्टर अपनी पत्नी को ‘खुलेआम धोखा’ दे रहा है. तान्या पुरी ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए बताया कि एक्टर की पत्नी के मैनेजर ने कुछ समय पहले उनसे संपर्क किया था ताकि उनके पति की एक्टिविटी का पता लगा सके. इन्वेस्टिगेशन के दौरान तान्या को पता चला कि एक्टर अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है और कई यंग एक्ट्रेस के साथ अफेयर चला रहा है.
तान्या पुरी ने दावा किया कि एक्टर ने पत्नी से 2000 के दशक की शुरुआत में शादी की थी. यह कपल कैमरे के सामने परफेक्ट दिखता है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. तान्या ने कहा, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बहुत सारे एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर हैं, लेकिन लोग इसके बारे में बात नहीं करते. वे एक परफेक्ट इमेज दिखाना चाहते हैं. मैं एक ऐसे कपल की बात कर रही हूं जो बहुत पुराने नहीं हैं, जिन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में शादी की थी.”
तान्या पुरी ने आगे कहा, “उनके रिश्ते में, पति बहुत खुलेआम धोखा देता है और वह यंग एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा हुआ है. उसने 2-3 फिल्में की हैं, जिनमें कई मामलों में वह यंग एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा हुआ पाया गया है. उसकी पत्नी भी इसके बारे में जानती है, और उनके बच्चे भी इसके बारे में जानते हैं. उनके दो बड़े बच्चे हैं जो इंडस्ट्री में हैं. बच्चे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं, लेकिन कैमरे के सामने वे एक परफेक्ट जोड़ा हैं.”
तान्या पुरी ने एक्टर की पत्नी को बताया एजुकेटेड
तान्या पुरी ने कहा, “पत्नी वेल एजुकेटेड है, पति एक देसी मुंडा है और वे कैमरे के सामने बहुत अच्छे से काम करते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे, उसने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं.” इन्वेस्टिगेशन का खुलासा होने के बाद एक्टर पत्नी से माफी मांगी है. एक्टर ने वादा किया कि वह अपनी शादी के बाहर सेक्सुअल रिलेशन में शामिल नहीं होगा. तान्या ने यह भी दावा किया कि पत्नी अपने पति के यौन धोखे को स्वीकार कर रही है क्योंकि वह सोचती है कि उनकी मानसिक इंटिमेसी ज्यादा जरूरी है.
तान्या पुरी ने नाम बताने से किया इनकार
तान्या पुरी ने कहा,”इस जोड़े के लिए, किसी अन्य शख्स के साथ फिजिकल इंटिमेसी धोखा नहीं था. वह उसे माफ करती रही, लेकिन आखिरी बच्चों के शामिल होने के बाद उसकी सहनशीलता खत्म हो गई. यह उसके लिए बहुत शर्मनाक हो गया होगा. उसके लिए शायद भावनात्मक धोखा शारीरिक धोखे से बड़ा मामला था.” हालांकि, तान्या ने किसी का नाम लेने से इनकार कर दिया.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 04, 2025, 21:51 IST
homeentertainment
2 बच्चों का पिता, शादी के 20 साल, 1 एक्टर ने कई यंग एक्ट्रेसेज चलाए चक्कर



