पिता ने ऑनलाइन ढूंढा दामाद, 18 लाख पैकेज देख चौंधिया गई आंख, पचास लाख दहेज देकर पछताया

Last Updated:April 26, 2025, 12:58 IST
जयपुर के एक पिता ने अपनी बेटी को न्याय दिलवाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है. पिता ने अपने दामाद और उसके घरवालों पर धोखा देकर और झूठ बोलकर शादी करने और पैसे ठगने का आरोप लगाया है.
मैरिज पॉर्टल पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ बुजुर्ग (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया का हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी खुश रहे. अगर वो अपना घर छोड़कर जा रही है तो ऐसे शख्स के साथ जाए जो जिंदगीभर उसे रानी बनाकर रखेगा. उसकी बेटी को किसी तरह की कोई कमी ना हो. यही वजह है कि बेटी की शादी से पहले पिता लड़के का बैकग्राउंड अच्छे से चेक करता है. पहले के समय में लोग अपने जानपहचान वालों के जरिये शादी के रिश्ते जोड़ते थे. ऐसे में लड़के की असलियत सामने आ जाती थी. लेकिन जब से ऑनलाइन शादियां फिक्स होने लगी है, धोखाधड़ी के मामले बढ़ने लगे हैं.
जयपुर में रहने वाले एक शख्स ने भी शादी के पोर्टल से ही देखकर अपनी बेटी की शादी फिक्स की थी. वरुण नाम के युवक की प्रोफ़ाइल पिता को भा गई. अपनी प्रोफ़ाइल में वरुण ने खुद को पेशे से टीचर बताया था और 18 लाख का सालाना पैकेज होने की जानकारी दी थी. इसके बाद लड़की के पिता ने वरुण से कांटेक्ट किया. बातचीत आगे बढ़ी और शादी फिक्स हो गई. लेकिन शादी के बाद इस दूल्हे की असलियत सामने आने लगी, जिसने एक मासूम लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी.
धूमधाम से हुई थी शादीजयपुर के रहने वाले प्रेमकुमार ने अपनी बेटी की शादी एक मैरिज पॉर्टल पर मिले लड़के से करवाई थी. दोनों की शादी 3 मार्च 2024 को हुई थी. कुछ समय तक तो सब ठीक रहा. लेकिन फिर लड़के के कई झूठ सामने आने लगे. अपनी प्रोफ़ाइल में लड़के ने खुद को जयपुर का बताया था लेकिन उसका घर आगरा में था. इसके अलावा शादी से पहले वो एक अन्य लड़की के साथ लिव-इन में रह रहा था. शादी के कुछ ही समय बाद इन बातों को लेकर जब लड़की ने वरुण से सवाल किये तो लड़के और उसके घरवालों ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ठगे पचास लाखलड़की ने मारपीट के बाद अपने पिता के घर लौटने का फैसला किया. इसके बाद वरुण ने आगे से ऐसा ना करने का वादा किया और लड़की को अपने साथ ले गया. कुछ समय बाद जॉब में नुकसान और आर्थिक तंगी की बात कहकर अपने ससुर से पचास लाख रूपये ले लिए. इसके बाद सितंबर में लड़की को यूपी के किरावली में अकेला छोड़ दिया. अब पिता ने वरुण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. वरुण ने कई लोगों के साथ ठगी की है. उसके अलावा पिता ने वरुण की मां, बहन और जीजा सहित एक अन्य शख्स पर भी आरोप लगाया है. पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर कार्यवाई में जुट गई है.
First Published :
April 26, 2025, 12:58 IST
homerajasthan
पिता ने ऑनलाइन ढूंढा दामाद, 18 लाख था पैकेज, पचास लाख दहेज देकर पछताया