15 दिन में रिलीज हुईं बाप-बेटे की फिल्में, पुत्र हुआ मायूस, खुशी से झूम उठा पिता, ब्लॉकबस्टर निकली मूवी – Hukumat movie Dharmendra released within 15 days one turn semi hit second became blockbuster at box office fascinating story

Last Updated:November 24, 2025, 12:47 IST
Bollywood Blockbuster Movie : बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार के बीच अक्सर फिल्म को लेकर क्लैश देखने को मिलता है. कई बार ऐसा होता है जब दो दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं. बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का चलन बहुत पुराना है. एक बार तो पिता-पुत्र की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिला था. इस रोमांचक जंग में बाजी पिता के हाथ लगी थी. बेटे को मायूसी का सामना करना पड़ा था. पिता-पुत्र की ये जोड़ी कौन सी थी, वो दो फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं… 
बॉलीवुड में पिता-पुत्र दोनों को अपार सफलता मिली हो, ऐसा तो बहुत ही कम देखने को मिलता है. धर्मेंद्र-सनी देओल ऐसी ही एक सफल जोड़ी का नाम है. दोनों की पहचान एक्शन हीरो के तौर पर रही. सनी देओल ने 1983 में बेताब फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिर 1985 में आई ‘अर्जुन’ मूवी से उनकी पहचान एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित हुई. 1987 में सनी की एक और एक्शन फिल्म’डकैत’ आई थी. यह राहुल रवैल-जावेद अख्तर के साथ उनकी तीसरी फिल्म थी. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसके 15 दिन बाद धर्मेंद्र की ‘हुकूमत’ मूवी रिलीज हुई थी. फिर आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं……

सबसे पहले बात करते हैं 10 अप्रैल 1987 को रिलीज हुई सनी देओलो की ‘डकैत’ फिल्म की. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म का डायरेक्शन-प्रोडक्शन राहुल रवैल ने किया था. डकैत फिल्म में सनी देओल के अलावा, मीनाक्षी शेषाद्रि, राखी गुलजार, शफी इनामदार, सुरेश ओबरॉय, परेश रावल, रजा मुराद और अनीता कंवर नजर आए थे. म्यूजिक आरडी बर्मन का था.

80 के दशक में ग्वालियर के चंबल क्षेत्र में डकैतों का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलता था. डकैत खुद को बागी बोलते थे. फिल्म की शुरुआत में ही चंबल की घाटी, बीहड़ के बारे में बताया गया है. फिल्म के नैरेशन में ही एक दिल छू लेने वाली लाइन सुनने को मिलती है. वो है ‘ये चंबल की धरती है. दूर तक फैली ऊंची-नीची घाटियां जिन्हें बीहड़ कहा जाता है. डकैत बीहड़ों में पनाह लेते हैं, जन्म नहीं लेते. मशहूर डकैत मान सिंह, लाखन, माधव सिंह, विक्रम मल्लाह, फूलन देवी और मुस्तकीन के निशान यहां की मिट्टी पर आज ही ढूंढे जा सकते हैं.’
Add as Preferred Source on Google

डकैत फिल्म बनाने से पहले मेकर्स ग्वालियर के एक जेल में बंद फूलन देवी से मिले थे. फूलन देवी से उसकी जिंदगी, बीहड़ के रहन-सहन और कारतूस कैसे मिलते हैं, इन सबके बारे में जानकरी जुटाई थी. फूलन देवी ने बताया था कि डकैतों को घोड़ों पर दिखाया जाता है, जो कि सही नहीं है. बीहड़ में डकैत घोड़ों पर नहीं चलते. मेकर्स ने फूलन देवी की बात मानी. डकैत फिल्म में सनी देओल घोड़े पर बहुत ही कम नजर आते हैं. वो सिर्फ बीहड़ में बंदूक लिए अपने साथियों के साथ नजर आते हैं.

डकैत फिल्म में कुल 6 गाने रखे गए थे. गीतकार आनंद बख्शी थे. डकैत फिल्म का बजट 1.6 करोड़ रुपये था. फिल्म वर्ल्डवाइड 4 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी. पैसे कमाने के मामले में यह फिल्म 1987 में 14वें नंबर पर थी. यह एक सेमी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और सनी देओल के बीच एक किस सीन भी फिल्माया गया था लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हटवा दिया था.

सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि जब सनी देओल की डकैत फिल्म रिलीज हुई, उससे 15 दिन पहले 27 मार्च 1987 को धर्मेंद्र की फिल्म हुकूमत रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा डायरेक्टर थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शानदार एक्टिंग की थी. यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. साल 1987 में यह फिल्म पैसे कमाने के मामले में पहले नंबर पर थी. हुकूमत फिल्म को बहुत ज्यादा प्रमोट भी नहीं किया गया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

मात्र 20 साल के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह फिल्म बनाई थी. उन दिनों धर्मेंद्र का क्रेज बहुत ज्यादा था. फिल्म का क्लैश राजकुमार-अनिल कपूर की फिल्म इतिहास से हुआ था. हुकूमत फिल्म को शुरुआत में बहुत कम सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म की मांग बढ़ी तो सिनेमाघर भी बढ़े. फिल्म में धर्मेंद्र, रति अग्निहोत्री, शम्मी कपूर, गोगा कपूर, प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, दीप ढिल्लों, पद्मा खन्ना, पिंचू कपूर, बीना बनर्जी जैसे सितारे नजर आए थे. डायरेक्टर अनिल शर्मा बीआर चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

हुकूमत फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था. फिल्म का कुल बजट 1.4 करोड़ रुपये रखा गया था. मूवी ने 5.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. हुकूमत फिल्म कई महीने तक हाउसफुल चलती रही थी. 1987 में धर्मेंद्र की दो और फिल्में ‘आग ही आग’ और ‘वतन के रखवाले’ और’इंसानियत के दुश्मन’ भी सुपरहिट रही थीं. इसके अलावा, ‘इंसाफ की पुकार’ और ‘लोहा’ जैसी फिल्मों ने भी खूब कमाई थी. यह साल धर्मेंद्र का था. इस साल धर्मेंद्र की 11 फिल्में रिलीज हुई थीं जिसमें से 7 फिल्में सुपरहिट रही थीं.

1987 में बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र का जलजला सा आ गया था. कोई भी हीरो उनके सामने टिक नहीं पाया. धर्मेंद्र की सभी फिल्में एक्शन मूवी थी. यह दौर एक्शन मूवी का था. यह साल धर्मेंद्र के लिए कमबैक साबित हुआ था. हुकूमत फिल्म तीन साल में बनकर तैयार हुई थी. धर्मेंद्र से उनकी मुलाकात द बर्निंग ट्रेन के सेट पर हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 24, 2025, 12:47 IST
homeentertainment
15 दिन में रिलीज हुईं बाप-बेटे की फिल्में, झूम उठा पिता, ब्लॉकबस्टर निकली मूवी



