पिता ने प्यार से बोले तीन शब्द, बेटे ने 10 साल में बनाई 3 फिल्में, तीनों ने रचा इतिहास, तोड़े रिकॉर्ड – maine pyar kiya Hum Aapke Hain Koun mohnish bahl three bollywood films with Salman khan one negative two as Hero turn all time blockbuster amazingly

Last Updated:January 06, 2026, 14:50 IST
Bollywood All Time Blockbuster Movies : बॉलीवुड के कई हीरो एक ही बैनर की फिल्मों में अलग-अलग रोल करते रहे हैं. यह चलन बहुत पुराना है. एक्टर सिर्फ अच्छे रोल का भूखा होता है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल दर्शकों को हीरो से ज्यादा पसंद आया. यह कहानी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर की है जिसने 10 साल के अंतराल में तीन फिल्मों में एक ही डायरेक्टर के साथ काम किया. पहली फिल्म में जहा विलेन का किरदार निभाया, वहीं अगली दो फिल्मों में साफ-सुथरी इमेज वाली भूमिकाएं निभाईं. हर दर्शक उनका बदला हुआ रूप देखकर हैरान रह गया. मजेदार बात यह है कि तीनों ही फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहीं. 
बॉलीवुड में कई एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी मशहूर रही है. मनमोहन देसाई -अमिताभ बच्चन, प्रकाश मेहरा-अमिताभ बच्चन, सलीम-जावेद की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता था. सलमान खान-सूरज बड़जात्या और मोहनीश बहल की जोड़ी भी एक जमाने में मशहूर रही. तीनों ने 10 साल के अंतराल में तीन ऐसी फिल्में कीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दिलचस्प बात यह है कि मोहनीश बहल पहली फिल्म में जहां विलेन के रोल में थे, वहीं दो अन्य फिल्मों में साफ-सुथरी इमेज वाली भूमिकाएं निभाईं. गजब संयोग यह है कि दो फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलीं, जबकि एक मूवी ब्लॉकबस्टर निकली. ये फिल्में थीं : मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं. तीनों ही फिल्में सूरज बड़जात्या ने बनाई थीं. उनके दादा ताराचंद बड़जात्या और पिता राज कुमार बड़जात्या थे. राज कुमार बड़जात्या ने ही उन्हें परिवार के संंस्कार दिए. पहले मैंने प्यार किया, फिर ‘नदिया के पार’ को बनाने के लिए प्यार से मनाया. आइये जानते हैं इन तीनों फिल्में से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स….

साल था 1989. राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या अपनी डेब्यू फिल्म लेकर आए. इस फिल्म का नाम था : मैंने प्यार किया जो कि 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने चार एक्टर की किस्मत बदल दी. भाग्य श्री ने इस फिल्म में कोई भी किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था. भाग्य श्री सांगली राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. अपनी जिंदगी में पहली बार उन्होंने जींस और वन पीस ड्रेस पहनी थी. यह फिल्म कयामत से कयामत तक के डेढ़ साल बाद रिलीज हुई थी. शुरुआत में लोग समझते थे कि सलमान खान और आमिर खान भाई-भाई हैं. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कन्फ्यूजन दूर किया था. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी. मैंने प्यार किया से उन्होंने आधिकारिक रूप से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और रातोंरात स्टार बन गए.

‘मैंने प्यार किया’ फिल्म का म्यूजिक राम-लक्ष्मण ने तैयार किया था. गीतकार देव कोहली-असद भोपाली थे. सूरज बड़जात्या ने 10 माह की लंबी मेहनत के बाद फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था. छह महीने का समय फर्स्ट हॉफ में लिखने लगा था और चार माह का समय सेकंड हॉफ लिखने में लगा था. मजेदार बात यह है कि लता मंगेशकर ने सिर्फ एक दिन में अपने सभी गाने रिकॉर्ड किए थे क्योंकि वह कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए विदेश जा रहे थीं. जब सलमान खान और मोहनीश बहल थिएटर पहुंचे तो देखा कि वहां पर चांदनी फिल्म चल रही है. मोहनीश को लगा कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी लेकिन जब फिल्म शुरू हुई तो लोगों ने स्क्रीन पर सिक्के फेंकना शुरू किए. मोहनीश ने कहा था कि सलमान खान का स्टारडम शुरू हो गया है. इस फिल्म ने सलमान खान, मोहनीश बहल, रीमा लागू, आलोक नाथ और लक्ष्मीकांत बेर्डे का करियर बॉलीवुड में स्थापित किया. पांचों बॉलीवुड के बड़े सितारे बने. भाग्य श्री ने फिल्म की शूटिंग के बीच घर से भागकर अपने प्रेमी हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. सलमान खान और सूरज बड़जात्या उनकी शादी में शामिल हुए थे.
Add as Preferred Source on Google

यह फिल्म मोहनीश बहल के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. इससे पहले उन्होंने जो रोल किए थे, उससे कोई पहचान नहीं मिली. ‘मैंने प्यार किया’ में जीवन का किरदार निभाया था जिसे वर्षों तक याद किया गया. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान ने ही मोहनीश बहल का नाम सूरज बड़जात्या को सुझाया था. मोहनीश बहल 90 के दशक में लोकप्रिय विलेन बनकर उभरे. फिल्म में कॉमेडियन का रोल करने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे 90 के दशक में बड़ा नाम बनकर उभरे थे. मैंने प्यार किया से उन्हें खासी पहचान मिली थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कॉमेडियन दिलीप जोशी ने भी मैंने प्यार किया में काम किया था. ‘मैंने प्यार किया’ ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

सूरज बड़जात्या को मैंने प्यार किया में सलमान खान का काम बहुत पसंद आया. उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपने राजश्री प्रोडक्शन की 1982 की फिल्म ‘नदिया के पार’ मूवी को मॉडर्न तरीके से बनाया. फिल्म को 5 अगस्त 1994 को रिलीज किया गया. नाम था : हम आपके हैं कौन. फिल्म में सलमान खान, रीमा लागू, अलोक नाथ और मोहनीश बहल की जोड़ी थी. ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की स्टार कास्ट को रिपीट किया गया था. बस भाग्य श्री की जगह सलमान खान के अपोजिट माधुरी दीक्षित को फिल्म में लिया गया. फिल्म की कहानी-सीन से दर्शक परिचित थे फिर भी इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

‘हम आपके हैं कौन’ 1982 में रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘नदिया के पार’ का रीमेक थी. ‘नदिया के पार’ फिल्म केशव प्रसाद मिश्रा के उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ पर बेस्ड थी. म्यूजिक राम-लक्ष्मण का था. गीतकार रविंदर रावल और देव कोहली थे. फिल्म का सबसे पॉप्युलर गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ देव कोहली ने ही लिखा था. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर था. शुरुआत में फिल्म कम सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. जैसे-जैसे फिल्म की मांग बढ़ी टिकट के दाम भी बढ़े. जब फिल्म का प्रीमियर हुआ था तो सबने कहा था कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. स्टोरी के नाम पर सिर्फ वेडिंग एल्बम है.

लता मंगेशकर ने फिल्म में 10 गाने गाए थे. ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ के लिए लता मंगेशकर को स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. शुरुआत में लता मंगेशकर ने यह अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने पब्लिक की डिमांड पर पुरस्कार स्वीकार कर लिया था. ‘हम आपके हैं कौन’ को बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

मोहनीश बहल का रोल इस फिल्म में उनकी पिछली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बिल्कुल उलट था. इस बार उन्होंने राजेश के रोल में सबका दिल जीत लिया था. यह पॉजिटिव रोल था. मोहनीश बहल के साथ-साथ रेणुका शहाणे के किरदार की बड़ी तारीफ हुई. प्रेम-निशा के रोल में सलमान खान-माधुरी के बीच ऑनस्क्रीन प्यार ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. यह पहली हिंदी फिल्म थी जिसने उस जमाने में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. ‘दीदी तेरा दीवाना’ गाने में माधुरी दीक्षित ने जो पर्पल साड़ी थी, वह फैशन ट्रेंड बन गई थी. ‘हम आपके हैं कौन’ का बजट करीब 6.25 करोड़ था. मूवी ने 116 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

1999 में सूरज बड़जात्या अपनी प्रिय कलाकारों के साथ एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर हुए. सिनेमाघरों में उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ रिलीज हुई. मोहनीश बहल, तब्बू, सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, आलोक नाथ, रीमा लागू, शक्ति कपूर, राजीव वर्मा, अजीत वाच्छानी, नीलम कोठारी और महेश ठाकुर को लेकर मल्टीस्टारर फिल्म बनाई. कहानी सूरज बड़जात्या ने ही लिखी थी. राजश्री प्रोडक्शन के बैनत तले फिल्म को बनाया गया था. इस फैमिली ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सलमान खान-सूरज बड़जात्या-मोहनीश बहल की जोड़ी की यह तीसरी फिल्म थी. सबसे दिलचस्प बात यह है तीनों ही फिल्मों में सलमान खान का नाम ‘प्रेम’ था. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 81 करोड़ का कारोबार किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 13:20 IST
homeentertainment
एक में विलेन, दो फिल्मों में ‘हीरो’ बना एक्टर, दो निकलीं ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर



