पिता ने खेती करके पढ़ाया, दूसरे प्रयास में बने SDM, एक कांड ने पहुंचाया जेल, जानें कौन हैं हनुमानाराम

Last Updated:April 10, 2025, 20:08 IST
Rajasthan SDM Hanumanaram: राजस्थान एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम गिरफ्तार हो गए हैं. उन पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने का आरोप है.
SDM Hanumanaram: हनुमानाराम बारमेड़ के बिसारणियां के रहने वाले हैं.
हाइलाइट्स
हनुमानाराम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए.हनुमानाराम ने RAS 2021 में 22वीं रैंक हासिल की.हनुमानाराम के पिता और भाई खेती करते हैं.
Rajasthan SDM Hanumanaram: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम इस वक्त सुर्खियों में हैं. एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने डमी कैंडिडेट के रूप में नरपतराम के लिए परीक्षा सितंबर 2021 में दी थी. जबकि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती 2021 परीक्षा उसी साल जुलाई-अगस्त में हुई थी.
RAS परीक्षा में आई थी 22वीं रैंक
हनुमानाराम विरड़ा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी.उनकी पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 को जालोर जिले में चितलवाना में एसडीएम पद पर हुई थी. जैसलमेर के फतेहगढ़ में उनकी नियुक्ति इसी साल 11 फरवरी को हुई थी.
खेती करते हैं पिता और भाई
हनुमानाराम विरड़ा बारमेड़ जिले के बिसारणियां के रहने वाले हैं. परिवार में उनके पिता कौशला राम, मां पेम्पो देवी, दो छोटे भाई और छह बहनें हैं. पिता और भाई गांव में खेती करते हैं. हनुमानाराम को पिता ने खेती करके पढ़ाया-लिखाया और एसडीएम बनने में हर संभव मदद की.
पहले संगणक बने थे हनुमानाराम
हनुमानाराम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी साल 2016 में शुरू की. पहले साल 2018 में उनका चयन बाड़मेर में सांख्यकी विभाग संगणक पद पर हुआ. इसके बाद दूसरे प्रयास में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ और एसडीएम बन गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 20:08 IST
homecareer
पिता ने खेती करके पढ़ाया, दूसरी बार में बने SDM, एक कांड ने पहुंचाया जेल