Entertainment
रेस्टोरेंट में टेबल साफ करते थे पिता, सोते थे चावल की बोरी में, बेटा बना टॉप का हीरो, कर रहा बॉलीवुड पर राज
05
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘यहां तक कि उनके पास सोने के लिए बिस्तर तक नहीं थे, तो चावल की बोरी में ही सोते थे. तो यहां से उनकी जर्नी शुरू हुई. फिर मालिक ने कुछ नया चीज खोला तो उन्होंने पिता जी से कहा कि तुम जाकर संभाल लो, क्योंकि उनका लगातार प्रमोशन हो रहा था, वो वेटर से मैनेजर तक बन चुके थे.’